Twitter पर अब बड़े वीडियो डाउनलोड करना होगा आसान, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

Twitter: एलन मस्क (Elon Musk) ने हालही में ट्विटर का नाम और लोगो दोनों ही को बदल दिया है. इसके साथ ही इसमें कई-कई फीचर्स भी जोड़े गए हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ट्विटर में एक नया फीचर जोड़ा गया है जिसके जरिए अब ट्विटर में लंबी वीडियो को भी डॉउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें कि कंपनी ने हाउ टू शेयर एंड वॉच वीडियो ऑन ट्विटर पेज को अपडेट कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने इस नए फीचर के बारे में जानकारी भी प्रदान कराई है.
वीडियो डॉउनलोड करना हुआ आसान
आपको बता दें कि ट्विटर ने अपने यूजर्स को वीडियो डाउनलोड करने का फीचर प्रदान कराया है. हालांकि इस सुविधा का लाभ सारे यूजर्स नहीं कर पाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फीचर सिर्फ उन यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है जिन्होंने पेड सर्विस यानी ब्लू सब्सक्रिप्शन का एक्सेस लिया हुआ है. ट्विटर के अनुसार कंपनी के वेरिफाइड यूजर्स को वीडियोज को डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान कराई जा रही है. हालांकि यह सुविधा iOS यूजर्स के लिए पहले से प्रदान कराई गई है. लेकिन अब कंपनी जल्द ही यह फीचर अपने एंड्रॉइड और वेब यूजर्स को भी प्रदान करने जा रही है जिन्होंने सब्सक्रिप्शन नहीं भी लिया है.
कैसे करें इस्तेमाल
अब जानकारी के अनुसार सबसे पहले यूजर अपने ट्विटर अकाउंट में लॉग इन करें और वीडियो को चुनें जिसे यूजर डॉउनलोड करना चाहते हैं. इसके बाद वीडियो ढूंडने के बाद उसे प्लेयर पर टैप करके खोलें जिससे वीडियो प्ले होना शुरू हो जाए. इसके बाद वीडियो प्लेयर के सीधे हाथ के ऊपर तीन डॉट्स देखने को मिलेंगे. उनमें से "वीडियो डाउनलोड करें" ऑप्शन को सेलेक्ट करें. इसके बाद अगर आप एक वेरिफाइड यूजर हैं और वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा जिसमें आपको वीडियो को डाउनलोड करने की पुष्टि करनी होगी. इसके बाद आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करना होगा जिससे वीडियो आपके डिवाइस में सेव हो जाएगा. जिसके बाद आप वीडियो को आसानी से ऑफलाइन भी देख सकेंगे.
ये भी पढ़ें : Instagram की लत लगने पर खुद को कैसे बचाएं, ऐप डिलीट करने से अच्छा अपनाएं ये सरल उपाय