अगले हफ्ते से लॉन्च होंगे ये जबरदस्त स्मार्टफोन्स! लिस्ट में iPhone भी है शामिल  

यहां हम आपको इस महीने लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि इस समय काफी चर्चा में हैं 
 
Upcoming SmatPhones

Upcoming Smartphones: सितंबर का महीना एक नया स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए काफी खास साबित हो सकता है। इस महीने कई नए फोन्स लॉन्च जो होने वाले हैं। एक तरफ जहां Honor Tech अपने नए फोन Honor 90 5G के साथ भारत में फिर से वापसी करेगी तो वहीं दूसरी तरह iPhone 15 सीरिज से पर्दा उठने जा रहा है। इस सीरिज में आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स को पेश किया जा सकता है। आइये जानते हैं इन फोन्स के बारे में...

इस महीने iPhone 15 सीरिज होगी लॉन्च 

Apple, 12 सितंबर को आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च करेगी। यह में इवेंट क्यूपर्टिनो कैलिफोर्निया में आयोजित किया जाएगा। वंडरलस्ट' इवेंट में कंपनी नए आईफोन की घोषणा करेगी। वहीं iPhone 15 kp कंपनी कई सारे बदलाव के साथ मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इस बार टाइप-सी पोर्ट को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा नए आईफोन के साथ 35W तक की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। iPhone 15 के साथ नई डिजाइन भी देखने को मिल सकती है। इसमें बेस वेरियंट आईफोन के कैमरा सेंसर में भी बड़ा बदलाव देखने मिल सकता है। इस बार मॉडल के साथ में डायनेमिक आईलैंड फीचर भी दिया जाएगा। हालांकि आईफोन 14 सीरीज के सिर्फ प्रो मॉडल में ही डायनेमिक आईलैंड फीचर दिया गया था। नए आईफोन को A17 बायोनिक चिपसेट के साथ लॉन्बेस वेरियंट आईफोन के कैमरा सेंसर में भी बड़ा बदलाव देखने मिल सकता है।

Honor 90 5G भी होगा लॉन्च 

14 सितम्बर को Honor 90 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। अमेजन लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि फोन में 3840Hz डिमिंग फीचर और एंड्रॉयड 13 आधारित मैजिक ओएस 7.1 बूट से लैस होगा। आपको बता दें कि फोन में 200MP प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा। वहीं अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसके साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 1 प्रोसेसर और 12GB तक रैम के साथ 512GB  तक की स्टोरेज मिल सकती है। फोन में 50MP सेल्फी कैमरा भी मिल सकता है। नए स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले उपलब्ध कराया जाएगा
 

Tags

Share this story