27 हजार में नया Vivo V29e स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, लेकिन कमजोर प्रोसेसर ने किया निराश

Vivo V29e Launch: लम्बे इन्तजार के बाद Vivo ने अपना आया और सबसे खूबसूरत स्मार्टफोन Vivo V29e को लॉन्च कर दिया है। काफी समय से इस फोन के बारे में खबरें आ रही थी। इस फ़ोन की कीमत 26,999 रुपये से शुरू होती है। लेकिन जिस कीमत में यह आया है उस हिसाब से इसमें प्रोसेसर हल्का लगाया है जोकि इस फोन का एक बड़ा कमजोर पहलू है । लेकिन इस फोन में हैवी बैटरी भी मिलती है, इस फोन को खास सेल्फी लवर्स को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन किया है। आइये जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में ...
कीमत और वेरिएंट
Vivo V29e को दो वेरिएंट में उतारा गया हैं, इसके 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है जबकि 8GB+256 स्टोरेज वेरिएंट 28,999 रुपये है। इस फोन को आर्टिस्टिक रेड और आर्टिस्टिक ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।Vivo V29e को आज से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गाय है। इसे 7 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राहक इस फोन को वीवो इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट समेत सभी रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
डिस्प्ले और फीचर्स
नए Vivo V29e में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2400x1080 है। यह कैपेसिटिव मल्टी-टच फीचर के साथ आता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया है। यह फोन फनटच 13 पर आधारित एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग से लैस है।
फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 64 मेगापिक्सल का OIS लेंस है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस है। फोन में 50 मेगापिक्सल का AF फ्रंट सेंसर दिया गया है। यह रियर फ्लैश के साथ आता है।