Vivo V29e:आज लॉन्च होगा वीवो का सबसे खूबसूरत स्मार्टफोन, सेल्फी के लिए मिलेगा 50MP कैमरा 

नए Vivo V29e की कीमत को लेकर कुछ भी अनुमान लगाना मुश्किल है क्योंकि जिस प्रोसेसर के साथ यह आ रहा है उस लिहाज से इसकी कीमत काफी कम होने की उम्मीद है
 
Vivo V29e

Vivo V29e: स्मार्टफोन निर्मता कंपनी वीवो आज भारत में अपना स्मार्टफोन Vivo V29e को लॉन्च करने जा रही है ।  इस नए फोन की बिक्री फ्लिकार्ट से होगी। नए Vivo V29e स्मार्टफोन का डिजाइन प्रीमियम रखा जायेगा और यह कई अच्छे फीचर्स से लैस होगा। इस फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे का सेटअप मिलेगा और इसी के साथ इसे टीज भी किया गया है। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट भी मिलेगा। फोन के साथ 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इस फोन में और क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है आइये जानते हैं...

संभावित फीचर्स

फोटो और वीडियो के लिए नए Vivo V29e में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर OIS सपोर्ट के साथ मिलेगा। इसके अलावा इसके फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन आर्टिस्टिक रेड और आर्टिस्टिक ब्लू में पेश किया जाएगा। इस फोन के बैक पैनल भी कलर चेंजिंग में आ सकता है।

वेरिएंट

रिपोर्ट्स के मुताबिक नए Vivo V29e को दो स्टोरेज वेरियंट 8GB रैम 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा। यह एंड्रॉयड 13 बेस्ड फनटच ओएस 13 पर काम करेगा। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर या या स्नैपड्रैगन 480+ 5G प्रोसेसर होने की उम्मीद है। लेकिन ये दोनों ही प्रोसेसर परफॉरमेंस के मामले में उतने बेहतर नहीं है जितनी उम्मीद जताई जा रही है। फोन में 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी होगी। लीक्स के अनुसार, वीवो वी29ई को 3डी कर्व्ड डिस्प्ले और पंच होल डिजाइन में पेश किया जाएगा।

संभावित कीमत

नए Vivo V29e की कीमत को लेकर कुछ भी अनुमान लगाना मुश्किल है क्योंकि जिस प्रोसेसर के साथ यह आ रहा है उस लिहाज से इसकी कीमत काफी कम होने की उम्मीद है, लेकिन कुछ लीक्स की माने तो इसकी कीमत 20-25 हजार के आस-पास हो सकती है। 

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss