अब ये कंपनी ला रही है किफायती लैपटॉप, लेनोवो से लेकर एसर को मिलेगी काफी टक्कर
Wings Nuvobook mid-range laptop:अब किफायती लैपटॉप सेगमेंट में घरेलू भारतीय लाइफस्टाइल टेक ब्रांड Wings भी अब लैपटॉप सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। अभी तक कंपनी ऑडियो और स्मार्टवॉच सेगमेंट में कई मॉडल लॉन्च कर चुकी है। कंपनी मिड रेंज प्राइस सेगमेंट में लैपटॉप उतारेगी जोकि खास गेमिंग और क्रिएटर को टारगेट करेगा। कंपनी का नया लैपटॉप Nuvobook सीरीज नाम से आ सकता है। इसे सितंबर के बीच में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जा सकता है। इनोवेटिव डिजाइन के साथ आयेंगे Wings के नए लैपटॉप। नए लैपटॉप कई अच्छे कलर्स में आयेंगे। यह कदम मेक इन इंडिया के तहत लोकल मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ाने के लिए उठाया गया है।
इस सीरीज में S1, S2, V1 और Pro मॉडल्स को पेश किया जाएगा। लैपटॉप लाइटवेट एल्यूमीनियम एलॉय बिल्ट के साथ बनाया जाएगा। इसमें फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा। Nuvobook प्रो में ऐड-ऑन के साथ बैकलिट कीबोर्ड और 180 डिग्री हिंज भी दी गई होगी। इसमें 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ और ये 65W टाइप-सी चार्जिंग से लैस होंगे। नए लैपटॉप विंडोज 11 ओएस पर काम करेंगे।
कंपनी को उम्मीद है ये अपने सेगमेंट में बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं। बाजार में कई बड़े ब्रांड्स हैं जोकि लैपटॉप सेगमेंट में हैं। लेकिन इनकी कीमत काफी ज्यादा रहती है। इन्हें भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर ही सेट किया जाएगा। फिलहाल कीमत का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। ऐसे माना जा रहा है कि नए लैपटॉप की कीमत किफायती हो सकती है। Wings Nuvobook लैपटॉप का सीधा मुकाबला लेनोवो, एसर, HP, Xiaomi, realme और Asus जैसे ब्रांड्स से होगा।
