भारत में अगले दो महीने में लॉन्च होंगी ये जबरदस्त बाइक्स, यूथ को लुभाने की होगी तैयारी

Upcoming sports bikes: अगर आप अपने लिए एक स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है। अगले 2 महीने में भारत में कई अच्छी बाइक्स लॉन्च होने वाली हैं। 29 अगस्त को Hero Karizma XMR लॉन्च होने जा रही है। यह बाइक एक दम नए अवतार में आयेगी। इतना ही नहीं Yamaha R3 और Aprilia RS440 भी अगले 2 महीने में लॉन्च होगी। कंपनी इन बाइक्स के जरिये यूथ को लुभाने की कोशिश करेगी। आइये जानते हैं इन बाइक्स के बार में...
Hero Karizma XMR
नए अवतार में Hero Karizma XMR कल यानी 29 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है। इस बाइक में 210cc का लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी इंजन दिया जाएगा, जो लगभग 25bhpकी पावर देगा। XMR की कीमत लगभग 2.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। डुअल एलईडी हेडलैंप, ब्लूटूथ और नेविगेशन के साथ एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।और इसका मुकाबला बजाज पल्सर आरएस 200, यामाहा आर15 वी4.0, केटीएम आरसी 200 और सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 से होगा।
Yamaha R3
एक दम नए अवतार में इस बाइक को आप नई Yamaha R3 देखने को मिलने वाली है। सोर्स के मुताबिक इस बाइक को फेस्टिव सीजन से पहले लॉन्च किया जा सकता है। इस बाइक में 321cc का पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलेगा जोकि 42 पीएस की पावर और 29.6Nm का टॉर्क देगा। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। यह एक फुल फेयर्ड बाइक के रूप में आएगी। आपको बता दें यामाहा की R3 किसी ज़माने में ग्राहकों की पसदीदा बाइक हुआ करती थी लेकिन अधिक कड़े उत्सर्जन मानकों के आने के परिणामस्वरूप जापानी ब्रांड ने इस मोटरसाइकिल को बंद कर दिया था। अब यह बाइक नए अवतार में आएगी।
Aprilia RS440
कई बार इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नई Aprilia RS440 को इस साल फेस्टिव सीजन के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। नई Aprilia RS440 फेयर्ड सुपरस्पोर्ट के रूप में आएगी। ये बाइक अपने अंतिम विकास चरण में है।यह 440 सीसी पैरेलल ट्विन-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस होगी, जो लगभग 48 बीएचपी की शक्ति प्रदान करने में सक्षम हो सकता है। यह एक पावरफुल बाइक है जोकि राइडर्स को पसंद आएगी