YouTube की बड़ी कार्रवाई, मानकों का उल्लंघन करने वाले भारत के 19 लाख से अधिक वीडियो हटाए

यूट्यूब पर कई फर्जी वीडियो अपलोड किए जाते हैं। जो सामुदायिक मानदंडों के खिलाफ हैं। इसे देखते हुए इस साल जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान भारत में यूट्यूब ने 19 लाख से अधिक वीडियो को हटाया है।
 
Toutube

YouTube: वीडियो स्ट्रीमिंग मंच यूट्यूब पर कई फर्जी वीडियो अपलोड किए जाते हैं। जो सामुदायिक मानदंडों के खिलाफ हैं। इसे देखते हुए इस साल जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान भारत में यूट्यूब ने 19 लाख से अधिक वीडियो को हटाया है। यह सभी वीडियो सामुदायिक मानदंडों का उल्लंघन करते पाए गए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि वीडियो हटाने का यह आंकड़ा अन्य देशों में हटाए गए वीडियो के मुकाबले काफी ज्यादा है। इस बात की जानकारी यूट्यूब की एक रिपोर्ट में दी गई है।    

64.8 लाख से अधिक वीडियो हटाए गए

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल की तिमाही तक यूट्यूब ने वैश्विक स्तर पर सामुदायिक मानदंडों का उल्लंघन करने वाले 64.8 लाख से अधिक वीडियो को यूट्यूब प्लेटफॉर्म से हटाया है। इनमें 19 लाख से अधिक वीडियो भारत के हैं। यूट्यूब की सामुदायिक दिशानिर्देश प्रवर्तन रिपोर्ट के अनुसार जानकारी मिलती है कि वीडियो स्ट्रीमिंग मंच को किस तरह की शिकायतें मिलीं और उनपर क्या कार्रवाई की गई है।

अन्य देशों से हटाए गए इतने वीडियो 

दरअसल, भारत में शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए यूट्यूब ने जनवरी-मार्च 2023 के दौरान करीब 19 लाख से अधिक वीडियो को हटाया है। जबकि अमरीका में हटाए गए वीडियो की संख्या 6.54 लाख, रूस में 4.91 लाख और ब्राजील में 4.49 लाख है। वहीं यूट्यूब का कहना है कि 'एक कंपनी के रूप में शुरुआती दिनों से ही, हमारे सामुदायिक दिशानिर्देशों ने यूट्यूब समुदाय को हानिकारक सामग्री से बचाया है। हम मशीन लर्निंग और समीक्षकों दोनों के से अपने सामुदायिक दिशानिर्देशों को लागू करते हैं।'
 

Tags

Share this story