YouTube: यूट्यूब ने शॉर्ट्स वीडियो को लेकर जताई चिंता, कहा-ठप हो सकता है बिजनेस

अगर हम सबसे बड़े वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म की बात करें तो पहला ख्याल यूट्यूब का आता है। यह प्लेटफार्म करोड़ों लोगों के लिए कमाई का एक जरिया बन चुका है। वहीं ऐसे कई लोग हैं, जो शॉर्ट-वीडियो अपलोड करके कमाई कर रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि यूट्यूब के कर्मचारियों ने अब अपने ही शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म शॉर्ट्स को लेकर चिंता जाहिर की है। कर्मचारियों का कहना है कि यूट्यूब शॉर्ट्स पूरे यूट्यूब बिजनेस को खत्म को ठप करके रख सकता है।
2020 में लॉन्च हुआ शॉर्ट-फॉर्म वीडियो सेक्शन
बता दें कि देश में टिक टॉक पर जब से प्रतिबंध लगाया गया उसके बाद ही यूट्यूब ने शॉर्ट्स नाम से अपना शॉर्ट-फॉर्म वीडियो सेक्शन लॉन्च किया था। इसे यूट्यूब ने 2020 में उतारा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब यूट्यूब के कर्मचारियों को इस बात की चिंता है कि लोग यूट्यूब शॉर्ट्स को काफी कर रहे हैं। ऐसे में इसका असर लॉन्ग फॉर्म विडियो कंटेंट पर पड़ रहा है। उनका कहना है कि यूट्यूब शॉर्ट्स को लेकर दर्शकों का फीडबैक अच्छा है लेकिन इसने दर्शकों को लंबे-फॉर्म वाले कंटेंट से दूर कर दिया है।
यूट्यूब शॉर्ट्स कंपनी के लिए चिंता का विषय
इस मसले को लेकर हाल ही में यूट्यूब रणनीति बैठक रखी गई। जिसमें चर्चा हुई कि लंबी वीडियो, जो कंपनी के लिए अधिक राजस्व पैदा करते हैं, एक फॉर्मेट के रूप में 'खत्म' हो रहे हैं। सह एक चिंता का विषय है। गौरतलब है कि भारत में जून, 2020 के बाद टिक टॉक पर बैन लगा दिया गया था। जिसके बाद यूट्यूब शॉर्ट्स को 2020 में लॉन्च किया गया। बेशक अब लोगों को यूट्यूब शॉर्ट्स काफी पसंद आ रहे हैं लेकिन इसका सीधा असर लंबे वीडियो फॉर्मेट पर पड़ रहा है।
शॉर्ट वीडियो से कंपनी की कमाई पर असर
बता दें कि यूट्यूब की कमाई का जरिया वीडियो पर आने वाले विज्ञापन है। लंबे वीडियो में जहां दो से तीन विज्ञापन आते हैं तो वहीं शॉर्ट वीडियो में न के बराबर विज्ञापन होते हैं। चूकि बड़ी वीडियो पर आने वाले विज्ञापन ही यूट्यूब की कमाई का मुख्य जरिया हैं। ऐसे में सीधे शब्दों में कहें तो यूट्यूब शॉर्ट्स से कंपनी की कमाई पर काफी असर पड़ रहा है। शॉर्ट्स वीडियो से कमाई उतनी नहीं हो रही जितनी की लंबी वीडियो से होती है।