2030 तक हर व्यक्ति की आय हो जाएगी 4000 डॉलर, यह राज्य रहेगा टॉप पर
 

भारत की प्रति व्यक्ति आय 2030 तक करीब 70 फ़ीसदी बढ़ा दी जाएगी। प्रति व्यक्ति आय अब बढ़कर 2450 डॉलर और 2030 तक 4000 डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। शोध में कहा गया है कि बढ़ी हुई आय से देश को 6 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ मध्यम आय वाली अर्थव्यवस्था बनने में मदद मिलेगी
 
2030 तक हर व्यक्ति की आय हो जाएगी 4000 डॉलर, यह राज्य रहेगा टॉप पर
2030 तक हर व्यक्ति की आय हो जाएगी 4000 डॉलर, यह राज्य रहेगा टॉप पर

India Per Capita Income: स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार एक बहुत ही बड़ी जानकारी सामने आ रही है, जी हां इस रिपोर्ट की जानकारी में बताया जा रहा है कि भारत की प्रति व्यक्ति आय 2030 तक करीब 70 फ़ीसदी बढ़ा दी जाएगी। प्रति व्यक्ति आय अब बढ़कर 2450 डॉलर और 2030 तक 4000 डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। शोध में कहा गया है कि बढ़ी हुई आय से देश को 6 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ मध्यम आय वाली अर्थव्यवस्था बनने में मदद मिलेगी और इतना ही नहीं इसका आधा हिस्सा घरेलू खपत से आएगा।

प्रति व्यक्ति की आय में बढ़ोतरी
आपको बता दें कि 2001 के बाद से प्रति व्यक्ति आय में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है यह 2001 में $460 था जो अब 2011 में बढ़कर $1413 और 2021 में $2150 हो गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था को गति भारी व्यापार के कारण सबसे ज्यादा मिलेगी यह अभी के वित्त वर्ष में 1.2 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 2030 तक करीब 2 गुना होकर 2.1 ट्रिलियन डॉलर होने का अनुमान है।

बढ़ोतरी में दूसरा भागीदार
इसके साथ ही आपको बता दे की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जीडीपी में 10 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है, और इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस बढ़ोतरी में दूसरा बड़ा योगदान घरेलू खपत का होगा, जो 3.4 डॉलर तक पहुंच जाएगा.जो की  2030 तक ट्रिलियन का अनुमान है। इसके साथ ही जो एक सफल घरेलू उत्पाद में मौजूद आकार के बराबर होगा। इसके विपरीत, साथ हे बता दे की वित्तीय वर्ष 2023 में घरेलू खपत 2.1 ट्रिलियन डॉलर थी।


कौन सा राज्य टॉप पर
इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि प्रति व्यक्ति आय के मामले में तेलंगाना राज्य 2.75 लाखों रुपए के साथ शीर्ष स्थान पर है इसके साथ ही इसके बाद कर्नाटक 2.65 लाख रुपए और तमिलनाडु 2.41 लाख रुपए और केरल 2.30 लाख रुपए साथी आंध्र प्रदेश 2.7 लाखों रुपए के साथ टॉप पर है वही रिपोर्ट के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है। कि वित्तीय वर्ष 2030 तक इस रैंकिंग में बदलाव हो सकता है जिसमें गुजरात टॉप पर आ सकता है, इसके बाद महाराष्ट्र तमिलनाडु कर्नाटक हरियाणा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश रहने वाला है।

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss