Digital Loan: अब लोन के लिए बैंक जानें की जरूरत नहीं, घर बैठे होगा काम, जानें कैसे

Digital Loan: कई लोग डिजिटल लोन को लेकर काफी कंफ्यूज होते हैं। इसलिए आपको बता दें कि डिजिटल लोन होता है जब आप डिजिटल माध्यम के जरिये कोई पर्सनल लोन लेते हैं। ये एक पेपरलेस लोन है, जिसे आप जब डिजिटल प्लेटफॉर्म या फिर ऐप के जरिये लेते हैं तो वह सुरक्षित होता है।
 
Digital Loan

एक समय था जब कैश से रिलेटेड कामों के लिए बैंक जाना पड़ता था। लेकिन आधुनिक तकनीक के चलते अब घर बैठे कई काम आसानी से हो जाते हैं। इसका सबसे अच्छा अच्छा उदाहरण बैंक सर्विस है। इसके ​जरिए ऑनलाइन हम लगभग बैंकिंग की हर सुविधा का घर बैठे लाभ ले सकते हैं। यहां तक कि आप आप डिजिटल लोन (Digital Loan) भी ले सकते हैं। हालांकि कई लोग डिजिटल लोन को लेकर काफी कंफ्यूज होते हैं। इसलिए आपको बता दें कि डिजिटल लोन होता है जब आप डिजिटल माध्यम के जरिये कोई पर्सनल लोन लेते हैं। ये एक पेपरलेस लोन है, जिसे आप जब डिजिटल प्लेटफॉर्म या फिर ऐप के जरिये लेते हैं तो वह सुरक्षित होता है। आइए जानते हैं कि घर बैठे आप डिजिटल लोन कैसे ले सकते हैं और इसके क्या फायदे हैं।

जानें डिजिटल लोन के फायदे

डिजिटल लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें बैंक या फिर कोई फाइनेंशियल संस्था जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। जिससे आपके समय की बचत होती है। इसके अलावा लोन लेने का प्रोसेस भी काफी आसान है। आवेदन करते समय आपको लोन का अप्रूवल तुरंत मिल जाएगा। 

ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

डिजिटल लोन के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले वो बैंक या फिर फाइनेंशियल संस्था को सिलेक्ट करें, जिससे आप लोन लेना चाहते हैं। आप उस बैंक या उसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं। आवेदन करते समय आपको नाम, पता, आमदनी जैसे कई जानकारी दर्ज करानी होगी। इसके अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, इनकम सर्टिफिकेट जैसे कई डॉक्यूमेंट को अपलोड भी करना होगा। साथ ही डिजिटल हस्ताक्षर की परमिशन भी देनी होगी। आवेदन करने के बाद जैसे ही आपको अप्रूवल मिलेगा तो आपके अकाउंट में लोन की राशि आ जाएगी।

जानें कितना होगा सुरक्षित 

आपको बता दें कि डिजिटल लोन वैसे तो काफी सु​रक्षित माना जाता है लेकिन निर्भर इस बात पर करेगा कि लोन के लिए आपने किस संस्था को चुना है। इसलिए लोन लेने के लिए आवेदन करते समय अधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप का ही इस्तेमाल करें। जोकि साइबर सुरक्षा के लिहाज से जरूरी है। इसके अलावा मांगी गई जानकारी को ध्यान से दें। अपने फोन या कंप्यूटर पर साइबर सुरक्षा को अपडेट रखें।

Tags

Share this story