अगर भूल गए FD और सेविंग अकाउंट डीटेल्स तो RBI के इस पोर्टल पर लें पूरी जानकारी
आजकल लोग समय के साथ-साथ भविष्य की प्लानिंग करते हुए चलते हैं। इसलिए ज्यादा से ज्यादा बैंक में या तो एफडी (FD) कराते हैं या फिर सेविंग अकाउंट (Saving Account) खोलते हैं जिससे उनकी कमाई की बचत होती रहे। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि समय के साथ लोग अपनी FD या सेविंग अकाउंट की जानकारी नहीं रख पाते हैं। कई बार डिटेल्स भूलने के कारण अपना अमाउंट नहीं निकाल पाते हैं। लेकिन अब आपको टेंशन लेने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।
RBI ने लॉन्च किया पोर्टल
बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक वेब पोर्टल लॉन्च किया है। जिसकी मदद से लोग अलग-अलग बैंको के अपने अन क्लेम्ड अमाउंट को पता कर पाएंगे। साथ ही यह भी पता लगा पाएंगे कि किस-किस बैंक में उनका पैसा जमा है। RBI के इस वेब पोर्टल का "UDGAM" है।
इस महीने तक का डाटा मौजूद
दरअसल, अभी तक बैंक अपनी बेवसाइट पर अनक्लेम्ड अमाउंट का डाटा शेयर करते रहते थे। लेकिन अब RBI ने इसे आसान बनाते हुए एक प्लेटफॉर्म तैयार किया है। इस वेब पोर्टल के जरिए कोई भी व्यक्ति आसानी से अपना अमाउंट पता कर पाएगा। सेंट्रल बैंक के प्रेस रिलीज के अनुसार, कस्टमर को 6 अप्रैल 2023 तक का डाटा इस वेब पोर्टल "UDGAM" पर आसानी से मिल सकेगा।6 अप्रैल 2023
इन बैंको का मिलेगा डाटा
1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
2. पंजाब नेशनल बैंक
3. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
4. धन लक्ष्मी बैंक
5. डी बी एस बैंक इंडिया लिमिटेड
6. साउथ इंडियन बैंक
7. सिटी बैंक