Gold Price Today: सुबह होते ही गिरे सोने के भाव, चांदी भी हुई सस्ती, फटाफट कर लेें खरीदारी

त्योहारों के आमगन के साथ ही अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि आज शुक्रवार को सोना खरीदने का बेहद शानदार मौका है। भारतीय सर्राफा बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन पर सोने-चांदी के भाव गिरावट के साथ ट्रेंड करते दिखे हैं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुक्रवार सुबह 5 अक्टूबर 2023 की डिलीवरी वाला सोना (Gold Price Today) 0.18 फीसदी या 107 रुपये की गिरावट के साथ 58,704 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिख रहा है। इसके साथ ही चांदी में भी भारी गिरावट आई है।
सोने की कीमतों में गिरावट
जानकारों की मानें तो अगर आपने फटाफट सोना नहीं खरीदा तो फिर आपको महंगाई का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि फेस्टिव सीजन आने के साथ ही सोने-चांदी के भाव बढ़ने की उम्मीद है। कारोबारी सप्ताह के पांचवें दिन शुक्रवार यानी आज की बात करें तो सोने 24 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 58,730 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट गोल्ड का प्राइस 53,800 रुपये दर्ज किया गया है। वहीं चांदी शुरुआती कारोबार में 0.30 फीसदी या 218 रुपये की गिरावट के साथ 73,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।
राजधानी में सोने के भाव
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 24 कैरेट गोल्ड का भाव 59,400 रुपये, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 54,540 रुपये रही। जबकि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट सोने का दाम 59,400 रुपये, जबकि 22 कैरेट गोल्ड का भाव 54,300 रुपये दर्ज किया गया है। मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 59,230 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट गोल्ड का भाव 54,300 रुपये रहा।
फटाफट जानें चांदी के भाव
अगर बात करें चांदी के रेट की तो चांदी की दरों में आज बदलाव हुआ है। आज 1 किलो चांदी (Silver Price Update) का रेट ₹73,300 है। वहीं, ये दाम कल ₹74,800 प्रति किलो था। यानी चांदी के दाम बढ़े हैं। आपको बता दें कि फिलहाल उपरोक्त सोने (Gold Prices Update) की दरें सांकेतिक हैं और इसमें GST, TCS और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें।