Gold Price Today : रक्षाबंधन से पहले सस्ता हुआ सोना, फटाफट कर लें खरीदारी

Gold Price : भारतीय सर्राफा मार्केट में सोना बहुत ही सस्ते दाम में बिक रहा है, इसलिए खरीदारी का यह सुनहरा मौका है। क्योंकि अगर अभी आपने सोना नहीं खरीदा तो फिर आपको पछताना पड़ सकता है। जाहिर है यह मौका बार-बार नहीं आएगा।
 
Gold Price Today
Image Credit : Pixabay

भाई-बहनों का त्योहार रक्षाबंधन आने वाला है। इस मौके पर अगर आप भी देश के सर्राफा बाजार से सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। इन दिनों सर्राफा मार्केट में सोना बहुत ही सस्ते दाम में बिक रहा है, इसलिए खरीदारी का यह सुनहरा मौका है। क्योंकि अगर अभी आपने सोना नहीं खरीदा तो आप पछता सकते हैं। जाहिर है यह मौका बार-बार नहीं आएगा। आइए जानते हैं कि सर्राफा बाजार में गोल्ड का भाव क्या चल रहा है। 

सर्राफा बाजार में आज के भाव

जानकारों की मानें तो सर्राफा बाजार में 24 कैरेट और 22 कैरेट वाले सोने में काफी गिरावट दर्ज की गई। इसलिए इस समय सोना नहीं खरदीने पर आपको पछतावा हो सकता है। क्योंकि आने वाले दिनों में इसके दाम काफी बढ़ सकते हैं। बता दें कि गुरुवार सुबह तक 24 कैरेट सोने का भाव 58,840 रुपये, जबकि 22 कैरेट का भाव 53,890 रुपये रहा है। वहीं बीते 24 घंटों में 24 कैरेट और 22 कैरेट की कीमतो में काफी बदलाव देखने को मिला है। 

जानें दिल्ली और मुंबई में भाव

राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां फिलहाल 24 कैरेट का भाव 59,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया जा रहा है, जबकि 22 कैरेट वाला गोल्ड 54,600 रुपये प्रति तोला देखने को मिल रहा है। वहीं राष्ट्रीय आर्थिक राजधानी मुंबई सोने के भाव में कुछ कमी दर्ज की गई है। यहां 24 कैरेट वाला सोना 59,400 रुपये, जबकि 22 कैरेट वाला सोना 54,450 रुपये प्रति तोला दर्ज किया गया।

ऐसे प्राप्त कर सकते हैं जानकारी

इसके अलावा चेन्नई में 24 कैरेट वाला सोना 57,700 रुपये, जबकि 22 कैरेट वाला गोल्ड 54,950 रुपये प्रति तोला, कोलकाता में 24 कैरेट वाला सोना 59,400 रुपये, जबकि 22 कैरेट वाला गोल्ड 54,450 रुपये प्रति दस ग्राम, भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोने का रेट 59,400 रुपये, जबकि 22 कैरेट गोल्ड का भाव 54,450 रुपये दर्ज किया गया। हालांकि भारतीय सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर या फिर एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Tags

Share this story