Gold-Silver Price: गोल्ड की कीमत में बड़ा बदलाव, चांदी के रेट थमे, जानें 10 ग्राम सोने के दाम
सोने-चांदी के भाव (Gold Silver Price Today) में इस सप्ताह लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। भारत में आज सोमवार को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 55,350 दर्ज किए गए हैं, जबकि यही कीमत बीते दिन 54,350 रुपए थी। जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत आज 60,370 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं बीते दिन 24 कैरेट सोने का दाम 60,370 रुपये था। यानी इसकी कीमत थमी हुई है। बता दें कि जुलाई में गोल्ड की कीमतें 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से आंकड़े के करीब पहुंच गई थीं। फिलहाल फिर से कीमतों में गिरावट शुरू हो गई है।
लखनऊ में गोल्ड के भाव
यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार यानी आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 54,600 रुपए दर्ज की गई है। वहीं राजधानी में 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 59,550 दर्ज किया गया है।
नोएडा में गोल्ड के भाव
22 कैरेट गोल्ड-प्रति 10 ग्राम- 55,350
24 कैरेट सोने के दाम-प्रति 10 ग्राम- 60,370
गाजियाबाद में गोल्ड के भाव
22 कैरेट गोल्ड-प्रति 10 ग्राम- 55,350
24 कैरेट सोने के दाम-प्रति 10 ग्राम-60,370
राजधानी में एक किलो चांदी का भाव
राजधानी लखनऊ में चांदी की कीमत की बात करें तो सिल्वर की दरों में फिलहाल कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। यहां सोमवार को एक किलो सिल्वर के रेट 76,900 चल रह रहे हैं। जबकि यही दाम कल तक 76,900 रुपये प्रति किलो था। यानी चांदी के दाम नहीं बढ़े हैं। बता दें कि ऊपर बताई गई उपरोक्त सोने की दरें सांकेतिक हैं। इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें।
ऐसे चेक करें अपने शहर के दाम
गौरतलब है कि सोने और चांदी के ताजा अपडेट के लिए आप घर बैठे आसानी से पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।