Gold-Silver Price: त्योहारी सीजन शुरू होते ही बढ़े सोने-चांदी के दाम, चेक करें लेटेस्ट रेट
त्योहारी सीजन शुरू होते ही सोने-चांदी के दाम (Gold-Silver Price) में बढ़ोतरी होने लीगी है। राजधानी दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 180 रुपये बढ़कर 60,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी का भाव भी आज 400 रुपये की बढ़त के साथ 74,400 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से दी गई है।
सोने और चांदी के नए दाम
बता दें कि दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 180 रुपये की तेजी के साथ 60,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। जहां 24 कैरेट गोल्ड 59320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं 23 कैरेट सोना 59082 रुपये प्रति 10 के रेट खुला है। 22 कैरेट गोल्ड का दाम 54337 और 18 कैरेट का 44490 रुपये है। चांदी की बात करें तो यह 72115 रुपये किलो पर पहुंच गई है। हालांकि यह रेट बिना जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़े रेट
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटीज एनालिस्ट सौमिल गांधी के मुताबिक, सोमवार से ही सोने के दाम में बढ़ोतरी हुई है। विदेशी बाजारों में सकारात्मक कारोबार के बाद दिल्ली में सोने की हाजिर भाव (24 कैरेट) 180 रुपये बढ़कर 60,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,927 डॉलर प्रति औंस हो गया है। जबकि चांदी की कीमत 23.10 डॉलर प्रति औंस हो गई है।
सोने की वायदा कीमत में उछाल
वायदा कारोबार में सोने के दाम 182 रुपये चढ़कर 59,175 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। बता दें कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अक्टूबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 182 रुपये यानी 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 59,175 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था। इसमें 9,593 लॉट का कारोबार हुआ। इसपर वायदा विश्लेषकों का कहना है कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 1,949.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है।
चांदी वायदा कीमतों में भी तेजी
उधर, वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 317 रुपये बढ़कर 72,471 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई है। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज (MCX) में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 317 रुपये यानी 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 72,471 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इसमें 16,746 लॉट का कारोबार हुआ है। वहीं वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 23.42 डॉलर प्रति औंस हो गई।