Delhi में यहां मिल रहे हैं सबसे सस्ते फ्लैट, 3BHK का दाम सुन तुरंत जाएंगे खरीदने
Delhi Flat: आज के समय में सबके लिए घर खरीदना काफी ज्यादा मुश्किल होता जा रहा है, इस बढ़ती महंगाई में कई लोग ऐसे हैं जो आज भी किराए के घर में रहते हैं, जिनके लिए घर खरीदना उनके बजट से बाहर है लेकिन अगर आपको ऐसे में पता चले कि आपको बहुत सस्ते दामों में दिल्ली में एक नया फ्लैट मिल सकता है। तो आपको कैसा लगेगा जी हां आज हम इस से ही संबंधित एक बड़ी खबर आपके लिए लेकर आए हैं। जी हां आपको बता दें बुकिंग आंकड़े और लाभ अधिकारियों के मुताबिक 21 जून तक 5500 में से 1400 से ज्यादा फ्लैट बुक हो चुके हैं इसके साथ ही इनमें से 670 फ्लैट रोहिणी में और 625 नरेला में है।
वहीं अगर जसोला के फ्लैट की बात की जाए तो जसोला में 23 और सीरसपुर में 14 और लोक नायक पुरम में 33 फ्लैट बुक किए गए हैं, वह इसके साथ ही आपको बता दें कि फ्लैटों की बुकिंग शुरू होने की तारीख 30 जून से हो गई है और अभी तक 5500 फ्लैट बुक किए गए है। बता दें कि डीडीए द्वारा दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर कुल 5500 फ्लैट बुक किए गए हैं इनमें से करीब 25 फ़ीसदी फ्लैट जुलाई तक बुक हो चुके हैं वहीं इस फ्लाइट की वेबसाइट पर बुकिंग के खुलते ही तेज है 650 से ज्यादा फ्लैटबुक भी हो चुके हैं। इस बुकिंग में द्वारिका के सभी 50 फ्लैट पूरी तरह से बुक हो गए थे, डीडीए ने नरेला सीरसपुर रोहिणी और लोक नायक पुरम में 1bhk फ्लैट की पेशकश अब शुरू कर दी है,जबकि नरेला और द्वारिका में 2bhk फ्लैट और जसोला में 3bhk फ्लैट बुक किए जा रहे हैं।
अब सबसे जरूरी सूचना कि आखिर इस फ्लैट को बुक करें तो करें कैसे, तो आपको बता दें आप डीडीए फ्लैट काफी आसानी से बुक कर सकते हैं। इन फ्लैटों को बुक करने के लिए आपको सबसे पहले डीडीए की वेबसाइट पर जाकर अपने दस्तावेजों के साथ फ्लैट बुक करना होगा यह मौका उन लोगों के लिए है। जो आसानी से अपना घर खरीदना चाहते हैं आपको बुकिंग के लिए नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए क्योंकि जल्दी यह सारी उपलब्धता कम हो सकते हैं।