क्रेडिट कार्ड के लिए कर रहे अप्लाई तो इन बातों का रखें खास ध्यान, मिलेगा ज्यादा फायदा
आज के समय में क्रेडिट कार्ड लेना कोई बड़ी बात नहीं है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आप आसानी से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके जरिए आप पैसे न होने पर भी अपनी जरूरतें पूरी कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड के अपने कई फायदे हैं। ये कस्टमर्स को सुनहरे ऑफर देते हैं, जिससे आप एक निश्चित सीमा तक शॉपिंग या अन्य बिलों का पेमेंट कर सकते हैं। अगर आप सही समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कर देते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर ठीक रहता है। साथ ही यह आपको बैंक से लोन लेने में मदद करता है। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं तो कुछ बातों का खास ध्यान रखें। क्योंकि क किसी भी क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन को स्वीकार करने से पहले कई बातों पर ध्यान देते हैं। इसके बाद ही आवेदन स्वीकार या अस्वीकार करता है। आइए जानते हैं...
देना होगा सैलेरी स्पिल
अगर आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि बैंक क्रेडिट कार्ड जारी करने से पहले आपकी रीपेमेंट कैपेसिटी को चेक करता है। इसके लिए बैंक आपसे फॉर्म 16 या सैलरी स्लिप की मांग भी कर सकता है। इसलिए जरूरी है कि आपकी वार्षिक आय बैंक द्वारा तय किए गए दायरे में हो। तभी आपको क्रेडिट कार्ड मिलेगा।
खराब क्रेडिट स्कोर होना
अगर आपका पिछला क्रेडिट स्कोर खराब है तो बैंक आपके क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर सकता है। इसके अलावा आपने अपना कोई लोन डिफॉल्ट किया हो या ईएमआई देर से चुकाया हो तब भी आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है। इसलिए कोशिश करें कि लोन या ईएमआई सही समय पर चुकाएं।
ज्यादा लिमिट होना बेकार
अगर आप पहली बार क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो ज्यादा लिमिट का चक्कर आपके लिए बेकार साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि पहली बार के लिए बेसिक, बिना कोई सालाना फीस वाले क्रेडिट कार्ड आपके लिए सही रहेगा।
जल्दी नौकरी बदल देना
अगर आप कम समय में बहुत जल्दी-जल्दी नौकरी चेंज करते हैं तब भी आपके क्रेडिट कार्ड की एप्लीकेशन रिजक्ट हो सकती है। क्योंकि जल्दी नौकरी बदलना अस्थिर करियर का संकेत माना जाता है। ऐसे में बैंकों के लिए क्रेडिट कार्ड देना थोड़ा रिस्की होता है
बहुत अधिक अप्लाई करना
बैंक या नॉन‑बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (एनबीएफसी) आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री चेक करते हैं। कई बैंकों में कई कार्ड के लिए अप्लाई करना भी आपके आवेदन को रिजेक्ट करवा सकता है।