-->

LIC new Schemes 2023: अब बुढ़ापे में पेंशन की नहीं टेंशन, LIC की ये स्कीम देगी जीवन भर आराम, जानें पूरी डिटेल

भारतीय जीवन बीमा निगम में रिटायरमेंट योजनाएं खास तौर पर लोकप्रिय हैं, जो बुढ़ापे में पेंशन की टेंशन आपकी खत्म कर देंगी। ऐसी ही एक नयी योजना है एलआईसी जीवन शांति जो आपको रिटायरमेंट के बाद पैसों की कमी नहीं होने देगी। 
 
LIC new Schemes 2023: अब बुढ़ापे में पेंशन की नहीं टेंशन, LIC की ये स्कीम देगी जीवन भर आराम, जानें पूरी डिटेल
LIC new Schemes 2023: अब बुढ़ापे में पेंशन की नहीं टेंशन, LIC की ये स्कीम देगी जीवन भर आराम, जानें पूरी डिटेल

LIC new Schemes 2023: अगर आप अपने बुढ़ापे को लेकर परेशान रहते है या फिर चिंतित हैं तो आपको अभी से ही अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए। आपको बता दे की देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी (LIC) के पास हर आयु वर्ग के लिए योजनाएं हैं। और भारतीय जीवन बीमा निगम में रिटायरमेंट योजनाएं खास तौर पर लोकप्रिय हैं, जो बुढ़ापे में पेंशन की टेंशन आपकी खत्म कर देंगी। ऐसी ही एक नयी योजना है एलआईसी जीवन शांति जो आपको रिटायरमेंट के बाद पैसों की कमी नहीं होने देगी। इस स्कीम में सिर्फ एक बार निवेश करने की जरूरत है.इसके बाद ये आपको जीवन भर आराम देता है। 

न्यू जीवन शांति योजना की क्या है खासियत?

LIC की सभी पेंशन योजनाओं में नई जीवन शांति योजना भी शामिल है। यह योजना आपको सेवानिवृत्ति के बाद जीवन भर पेंशन की गारंटी देती है। आपको बता दे की एलआईसी की न्यू जीवन शांति योजना एक वार्षिक योजना है और इसे लेते समय ही आपकी पेंशन भी तय हो जाती  है, जिसके बाद आपको हर महीने पेंशन मिलती रहती है। बता दे आपको की जब आप इसमें निवेश करते है तो आपको 5 साल तक रुकना होता है फिर इसके बाद आपको पेंशन मिलना शुरू होती है। 

प्लान कैसे खरीदें

अब सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आप इस योजना को खरीदते हैं तो इसे कैसे खरीदें, तो बता दें कि न्यू जीवन शांति योजना में कोई अधिकतम निवेश सीमा नहीं है, अगर आप इस योजना को लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह तय करना होगा कि 1.5 लाख रु. इस योजना के लिए एक उम्र भी तय की गयी है जी है आपको बता दे की इस योजना के लिए 30 - 79 की उम्र तय  की गयी है। और इस आयु सीमा के बीच का कोई भी व्यक्ति इस प्लान को खरीद सकता है। इस प्लान को भी दो विकल्पों में खरीदा जा सकता है।

इस तरह काम करती है वार्षिकी योजना 

अगर इस योजना को खरीदने पर मिलने वाली वार्षिकी के बारे में बात करें तो यह पॉलिसीधारक को जीवन भर पेंशन मिलती रहती है, लेकिन यदि किसी कारण से पॉलिसीधारक की अगर मृत्यु हो जाती है तो उसके खाते में जमा पैसा दर्ज किया जाता है। दस्तावेज़ नामांकित व्यक्ति को दिया जाता है। और इसमें भी कई सरे रूल होते है जो आपको सब समझने होते है क्योकि अगर व्यक्ति ने जॉइंट लाइफ प्लान के लिए डेफर्ड एन्युटी ली है तो एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो दूसरे को पेंशन की सुविधा दी मिल जाती है।

इस तरह मिलेगी पेंशन 

आपको बता दे की भारतीय जीवन बीमा निगम की इस एकल प्रीमियम योजना के तहत यदि आप न्यूनतम राशी1.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपकी पेंशन हर महीने के लिए 1,000 तय हो जाती है। और वहीं, वही अगर आप अपने निवेश को बढ़ाकर 10 लाख तक कर देते हैं, तो आपकी मासिक पेंशन 11,192 रुपये तय होगी, जो आपको हमेशा जीवन भर मिलती रहेगी। मतलब कुल मिलाकर अगर बताये तो इस पॉलिसी को लेना आपको जीवन भर आराम देना जैसे होगा। 

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss