Nykaa से सामान ऑर्डर करना हुआ महंगा, कंपनी वसूलने लगी एक्स्ट्रा चार्ज

नायका के प्रोडक्ट पसंद भी आते है लेकिन ऐसे में अब नायका ने बड़ा बदलाव किया है
 
Nykaa से सामान ऑर्डर करना हुआ महंगा, कंपनी वसूलने लगी एक्स्ट्रा चार्ज
Nykaa से सामान ऑर्डर करना हुआ महंगा, कंपनी वसूलने लगी एक्स्ट्रा चार्ज

Nykaa : नायका से शॉपिंग करना तो सब पसंद करते है और कई सरे लोगो को नायका के प्रोडक्ट पसंद भी आते है लेकिन ऐसे में अब नायका ने बड़ा बदलाव किया है जी हा आपको बता दे की ऑनलाइन स्टोर नायका ने अपना मुनाफा बढ़ाने के लिए सुविधा शुल्क लेना शुरू कर दिया है। इस फैसले के बाद कंपनी मिंत्रा, स्विगी और जोमैटो जैसी ऑनलाइन कंटेंट विक्रेता कंपनियों की सूची में शामिल हो गई है जो ऑर्डर के लिए ग्राहकों से अतिरिक्त पैसे वसूलती हैं। नायका फैशन द्वारा ली जाने वाली फीस किसी भी अन्य लोकप्रिय प्लेटफॉर्म से अधिक है। नायका सुविधा शुल्क के रूप में 29 रुपये ले रही है.
 
वहीं अगर हम मिंत्रा की बात करे तो मिंत्रा इसके लिए 10 रुपये चार्ज करती है। स्विगी अपने प्रत्येक ऑर्डर पर 2 रुपये चार्ज करती है। जोमैटो भी स्विगी जितना ही चार्ज लेता है। इन कंपनियों का मानना ​​है कि ये शुल्क वसूलने से उनका राजस्व और मुनाफा दोनों बढ़ेगा. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, ये कंपनियां हर दिन 5-20 लाख तक के ऑर्डर सप्लाई करती हैं। नायका फैशन की सीईओ अद्वैत नायर ने 11 अगस्त को सुविधा शुल्क की पुष्टि करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य कंपनी की लाभप्रदता प्रोफ़ाइल में सुधार करना और ग्राहक खरीदारी व्यवहार में सुधार करना है।

500 रुपये से कम के ऑर्डर पर ज्यादा परेशानी

आपको बता दे की नायका फैशन के ऐप के मुताबिक, कंपनी हर ऑर्डर पर 29 रुपये का सुविधा शुल्क ले रही है। हालांकि, 500 रुपये से कम के ऑर्डर पर यह अतिरिक्त शुल्क 100 रुपये के करीब पहुंच रहा है। इसके साथ ही हर किसी को 29 रुपये सुविधा शुल्क देना पड़ता है, लेकिन 500 रुपये से कम के ऑर्डर पर डिलीवरी चार्ज भी लिया जा रहा है। कंपनी डिलीवरी चार्ज के तौर पर 70 रुपये लेती है। इसका मतलब है कि 500 ​​रुपये से कम के ऑर्डर पर ग्राहक को 99 रुपये का अतिरिक्त चार्ज देना होगा.
 

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss