PM Kisan Yojana: लिस्ट में नाम होते हुए भी अटक जाएगी किश्त अगर इन तीन बातों का नहीं रखा ध्यान
नई दिल्ली: 28 जुलाई को एक बड़ी खुशखबरी आने वाली है, जिससे देश के करोड़ों किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 14वीं किश्त का पैसा किसानों को जल्द ही मिलने जा रहा है। राजस्थान के नागौर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करोड़ों किसानों के लिए इस किश्त के तहत पैसे ट्रांसफर करेंगे। क्या आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत मिलने वाली किश्तों का लाभ पाते हैं? तो इस खबर को ज़रूर पढ़ें । यदि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत बेनेफिशियरी लिस्ट में आपका नाम शामिल है तो उसके बाद भी कुछ बातों को ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है, ताकि आपको इस किश्त का पैसा बिना परेशानी के मिल सके।
आधार कार्ड से बैंक अकाउंट का जुड़ा होना
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किश्त का पैसा प्राप्त करने के लिए आपके आधार कार्ड से बैंक अकाउंट का लिंक होना जरूरी है। अगर आपका नाम बेनेफिशयरी लिस्ट में है, लेकिन आधार कार्ड से बैंक अकाउंट लिंक नहीं है, तो पैसा मिलने में परेशानी हो सकती है।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम से बैंक अकाउंट का जुड़ा होना
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 14वीं किश्त के तहत 2000 रुपये प्राप्त करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम से बैंक अकाउंट का जुड़ा होना आवश्यक है। अगर आपका बैंक अकाउंट भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम से नहीं जुड़ा हुआ है, तो आपको किश्त का पैसा प्राप्त करने में परेशानी हो सकती है।
ई-केवाईसी भी होगी जरूरी शर्त
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किश्त का पैसा प्राप्त करने के लिए किसानों की ई-केवाईसी जरूरी है। अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाकर इसका प्रोसेस पूरा कर सकते हैं। यहां किसान ओटीपी के जरिए ई-केवाईसी को पूरा कर सकते हैं। आप घर बैठे मोबाइल फोन के माध्यम से भी ऐप की मदद से ई-केवाईसी कर सकते हैं।