PM Vishwakarma Yojana का प्रधानमंत्री मोदी ने किया शुभारंभ, शिल्पकारों-कारीगरों को बांटे प्रमाण पत्र
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन (PM Modi Birthday) मना रहे हैं। अपने जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री ने आज रविवार, 17 सितंबर को द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने 18 पोस्ट टिकट और टूलकिट बुकलेट लॉन्च की। साथ ही विभिन्न कारीगरों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र का वितरण भी किया। इस मौके पर केंद्रीय धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल भी मौजूद रहे।
#WATCH | Delhi: 'PM Vishwakarma' inaugurated by Prime Minister Narendra Modi at the India International Convention and Expo Centre, in Dwarka.
— ANI (@ANI) September 17, 2023
PM Modi also launched the symbol, tagline and portal of 'PM Vishwakarma' during this event. pic.twitter.com/5NRO23K5QX
स्वतंत्रता दिवस पर हुई थी घोषणा
बता दें कि पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस योजना की घोषणा की थी। जिसके बाद योजना के बारे में केंद्रीय बजट 2023-24 में ऐलान किया गया था। आज विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर पीएम ने यह योजना लॉन्च की है। इस योजना के लिए सरकार 13,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। फिलहाल योजना के लिए यह खर्च वित्तीय वर्ष 2027-28 तक के लिए रखा गया है। आइए जानते हैं कि विश्वकर्मा योजना क्या है और किन्हें इसका फायदा मिलेगा।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi distributes PM Vishwakarma Certificates to various artists and craftspersons during the launch of the 'PM Vishwakarma' scheme at the India International Convention and Expo Centre, in Dwarka. pic.twitter.com/C0O9Me3RYq
— ANI (@ANI) September 17, 2023
कारीगरों को मिलेगी आर्थिक सहायता
विश्वकर्मा योजना का मकसद देश के कारीगरों को आर्थिक सहायता देना है। इस योजना के तहत सरकार कारीगरों के पारंपरिक कौशल के अभ्यास को बढ़ावा देगी और उन्हें मजबूत करने में सहायता प्रदान करेगी। यह योजना कारीगरों तक उत्पाद और सर्विस को सही से पहुंचाने में भी मदद करेगी। इसके तहत प्रत्येक लाभार्थी को 15,000 रुपये का टूलकिट दिया जाएगा। साथ ही लाभार्थी को स्किल ट्रेनिंग के अलावा 500 रुपये प्रति दिन के स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
कारीगरों का आत्मनिर्भर बनाना लक्ष्य
दरअसल, केंद्र सरकार कारीगरों का विकास और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना चाहती है। इसलिए विश्वकर्मा योजना के जरिए एक ओर जहां लाभार्थी को एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं दूसरी ओर लाभार्थी को तौशन विकास और उनके आर्थिक सहयोग की ओर भी ध्यान दिया जाएगा।
ये होंगे विश्वकर्मा योजना के पात्र
विश्वकर्मा योजना में बढ़ई, नाव निर्माता, अस्त्रकार, लोहार, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, ताला बनाने वाला, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला, पत्थर तोड़ने वाला जैसे कई कौशल कारीगर शामिल हैं। योजना के जो लाभार्थी होंगे उन्हें सरकार की तरफ से सर्टिफिकेट और आईडी दी जाएगी। आपको बता दें कि इस योजना में परिवार का सिर्फ एक सदस्य ही आवेदन कर सकेगा। जो लाभार्थी होगा उसे आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार 3 लाख रुपए का लोन देगी। लोन दो किस्तों में होगा। जिसपर 5 फीसदी का रियायती ब्याज दर लगेगा।
इन डॉक्यूमेंट के साथ करें आवेदन
अगर आप भी विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) का पात्र बनना चाहते हैं और इस योजना का लाभी लेना चाहते हैं तो पीएम विश्ववकर्मा योजना के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी पत्र यानी निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पहचान पत्र, मोबाइल नंबर, जाति प्रमाणपत्र, बैंक अकाउंट पासबुक और पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी। वहीं आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।