रक्षाबंधन पर बहन को तोहफे में दीजिए ये सरकारी स्कीम, संवर जाएगा भविष्य

Raksha Bandhan Gift for Sister: भाई और बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन आ गया है। इस दिन हर बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र यानी राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। वहीं हर भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वादा करते हुए उसे तोहफा देता है। अगर आप भी अपनी बहन को कोई तोहफा देने की सोच रहे हैं तो उसे ऐसा गिफ्ट दीजिए जिससे आपकी बहन का भविष्य संवर जाए। अगर आपकी बहन 10 साल से छोटी है तो आप उसे सरकार की स्कीम दे सकते हैं, जिससे उसकी पढ़ाई से लेकर शादी तक की टेंशन खत्म हो जाएगी। हम बात कर रहे हैं सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) की। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना स्मॉल सेविंग स्कीम एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट है, जिसमें 8 फीसदी का शानदार ब्याज मिलता है। इस स्कीम को केंद्र सरकार ने साल 2015 मेंं शुरू किया था। इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 21 साल का है, लेकिन इसमें महज 15 साल तक ही इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है। हालांकि बाकी के छह साल अकाउंट बिना पैसा जमा किए ही ऑपरेशनल बना रहता है।
पेरेंट्स के जरिए खुल सकता है अकाउंट
सुकन्या समृद्धि योजना दस साल से कम उम्र की बच्चियों के लिए है, जिसमें सिर्फ 250 रुपये सालाना डिपॉजिट करते हुए आप अकाउंट खोल सकते हैं। इसके तहत साल में अधिकतम 1.50 लाख रुपये की राशि जमा करने का विकल्प मिलता है। हालांकि यह अकाउंट सिर्फ लड़की के पेरेंट्स ही खुलवा सकते हैं। अगर आपने बेटी को गोद लिया है तो कानूनी प्रक्रिया पूरी करने वाले पेरेंट्स को अकाउंट खुलवाने की छूट है। वहीं पेरेंट्स के जीवित न रहने पर बच्ची के दादा-दादी या कोई भी संबंधी गोद लेने की कानूनी प्रक्रिया पूरी करके ये खाता खुलवा सकते हैं।
पढ़ाई के लिए मिल सकेगा पैसा
केंद्र की इस स्कीम की मैच्योरिटी पीरियड 21 साल की है। यानी अगर आप लड़की का खाता खुलवाते हैं तो उसकी 21 साल की उम्र पूरी होने के बाद ही पूरी रकम निकाली जा सकेगी। लेकिन लड़की की उम्र 18 साल होने के बाद उसकी पढ़ाई के लिए इस खाते से राशि निकाली जा सकती है। लेकिन शिक्षा के लिए आपको अकाउंट में जमा बैलेंस का 50 फीसदी ही निकालने का विकल्प मिलेगा। इसके लिए आप को बेटी की शिक्षा से जुड़े दस्तावेज प्रूफ के तौर पर देने होंगे। आप चाहें तो पैसा किस्त या एकमुश्त भी ले सकते हैं लेकिन साल में एक बार ही मिलेगा और पांच साल तक आप किस्तों में पैसा निकाल सकते हैं।
शादी के लिए मिलेगी इतनी रकम
अगर आपको बेटी की शादी के लिए पैसा निकालना है तो इसके लिए भी अकाउंट में जमा कुल राशि का 50 फीसदी हिस्से की ही निकासी की जा सकती है। शादी के एक महीने पहले से लेकर तीन महीने बाद तक पैसे निकालने की व्यवस्था है। लेकिन याद रखें कि स्कीम का पूरा पैसा लड़की की उम्र 21 साल पूरी होने के बाद ही मिलेगा।
इतने निवेश पर मिलेगी इतनी रकम
इस स्कीम में ब्याज दर 8 फीसदी पर अगर आप बेटी के जन्म के बाद हर महीने 12,500 रुपये का निवेश करते हैं, तो एक साल में 1,50,000 लाख रुपये जमा होंगे। इस तरह 15 साल में 22,50,000 रुपये निवेश होंगे। अब अगर 8 फीसदी के हिसाब से देखें, तो 44,84,534 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। इस तरह आप बेटी के लिए स्कीम के मैच्योर होने तक 67,34,534 रुपये जमा कर लेंगे। इसके अलावा एक बेटी के बाद अगर दो जुड़वा बेटियां पैदा होती हैं, तो उनके खाते पर टैक्स में छूट मिलेगी।