-->

Tomato Price: अर्श से फर्श पर आए टमाटर के भाव, इस दिन से 40 रुपए किलो में बिकेंगे

Tomato Price Reduce: पिछले महीने से भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (नैफेड) मूल्य वृद्धि को रोकने के लिए उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से रियायती दर पर टमाटर बेच रहे हैं।
 
Tomato Price

पिछले काफी समय से बाजारों में टमाटरों की कीमतें आसमान छू रही थीं। लेकिन अब फिर से टमाटर की थोक और खुदरा कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। इसी बीच सहकारी संस्थान एनसीसीएफ और नैफेड ने 20 अगस्त यानी कल से 40 रुपए किलो की दर से टमाटर बेचना तय किया है। बता दें कि पिछले महीने से भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (नैफेड) मूल्य वृद्धि को रोकने के लिए उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से रियायती दर पर टमाटर बेच रहे हैं।

इन दिन से मिलेंगे 40 रुपए किलो टमाटर 

दरअसल, इससे पहले टमाटर के लिए सब्सिडी वाली दर 90 रुपये प्रति किलो तय की गई थी। लेकिन इनकी कीमतों में गिरावट के अनुरूप धीरे-धीरे कम किया। वहीं एक सरकारी बयान में कहा गया कि 'अंतिम बार खुदरा कीमत में संशोधन 15 अगस्त को 50 रुपये प्रति किलोग्राम किया गया था, जो अब 20 अगस्त से घटकर 40 रुपये प्रति किलोग्राम रह जायेगा।'

दोनों एजेंसियों ने खरीदे 15 किला टमाटर

बताया गया कि अब तक दोनों एजेंसियों ने करीब 15 लाख किलो से अधिक रुपए के टमाटर खरीदे हैं। इनमें देश के प्रमुख उपभोग केंद्रों में खुदरा उपभोक्ताओं को बेचे जा रहे हैं। वहीं इन जगहों में राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश (लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज), राजस्थान (जयपुर, कोटा) और बिहार (पटना, मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर) शामिल हैं।  

Tags

Share this story

More on this story