Anupama Episode Update: अनुपमा की सौतन काव्या का सच आया सामने, बा को लगेगा झटका
Anupama Episode Update: इस समय अनुपम की TRP काफ़ी तेज़ी से ऊपर बढ़ती जा रही है, क्योंकि आये दिन सीरियल के अंदर एक ना एक ट्विस्ट देखने को मिलते रहते हैं, कि शो के मेकर्स कहानी में नया ट्विस्ट लाकर ऑडियंस का एक्साइटमेंट काफ़ी ज़्यादा बढ़ा देते हैं। तभी तो मेकर्स तुम्हारा अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो को देखकर फ़ैन्स कह रहे हैं, कि अब क्या होने वाला है क्योंकि एक तूफ़ान कपाड़िया और शाह पैमाने के पैरों तले ज़मीन खींच देगा, जी हाँ आपको बता दें कि सीरियल की अपकमिंग एपिसोड में अधिक और रोमिल के बीच झगड़ा बढ़ने वाला है, दरअसल आप देखेंगे कि अधिक पैसे चुराएगा और रोहित को वापस भेजने के लिए टिकट बुक करेगा जिसमें बरखा अपने भाई का साथ देगी। और इससे कपाड़िया हाउस में एक बार फिर हंगामा मच जाएगा, जिसके चलते अनुपमा एक अहम फैसला लेती नजर आएंगी।
इसके साथ ही आपको बता दें कि शाह परिवाद से सच छिपा रही काव्य का अब अहम फ़ैसला सामने आएगा जहाँ वो एक फ़ैसला लेती हुई नज़र आएगी दरअसल वह शाह परिवार को अपने पेट में पल रहे बच्चे का सच बता देगी, कि वह अपना राज का नहीं बल्कि अनिरुद्ध का बच्चा है, जिसे सुनकर लीला और पूरा परिवार हैरान रह जाएगी हालाँकि यह सपना होगा यह सच ये तो अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा लेकिन इससे फैंस की दिलचस्पी काफ़ी ज़्यादा बढ़ गई है।
आपको बता दें कि डिम्पी और समर के बँटवारे के बाद से शाह फ़ैमिली पर कोई न कोई मुसीबत हमेशा आती रहती है, जबकि अनुपमा की लाइफ़ में एक बार फिर गुरु माल भी देवी की एंट्री हो गई है, जिसके बाद अब आने वाले एपिसोड में और भी कई सारे ट्विस्ट देखने को मिलेंगे, ऐसे नए ट्विस्ट के चलते आप अनुपात शो की TRP और तेज़ी से बढ़ती जा रही हैं फ़ैन्स को यह शो काफ़ी ज़्यादा पसंद आने लग गया है।