Best Bollywood Horror Films: बॉलीवुड की यह फिल्में हैं  बेहद डरावनी, हॉलीवुड फिल्मों को भी देती हैं मात

बॉलीवुड में लोग एक्शन कॉमेडी रोमांस और ड्रामा से भरपूर फिल्में देखना पसंद करते हैं, लेकिन कुछ बॉलीवुड हॉरर फिल्में ऐसी हैं जिन्हें लोगों ने बेहद पसंद किया.
 
Bollywood Horror Movies
Wikipedia

Best Bollywood Horror Films: कई लोग हॉलीवुड की हॉरर फिल्मों की काफी तारीफ करते हैं और उन्हें देखना पसंद करते हैं. बॉलीवुड में लोग एक्शन कॉमेडी रोमांस और ड्रामा से भरपूर फिल्में देखना पसंद करते हैं, लेकिन कुछ बॉलीवुड हॉरर फिल्में ऐसी हैं जिन्हें लोगों ने बेहद पसंद किया. इन फिल्मों को देखने के बाद लोगों ने जमकर इन फिल्मों की तारीफ की. आज हम आपको ऐसी ही कुछ और और फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें देखने के बाद आप की भी रूह कांप जाएगी.

1920 

वैसे तो बॉलीवुड में एक नई हॉरर फिल्में आ चुके हैं लेकिन 1920 एक ऐसी फिल्म है जिसे देखने के बाद आप की रातों की नींद उड़ जाएगी. यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी और इस फिल्में रजनीश दुग्गल और अदा शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम पर देख सकते हैं.

13B

बॉलीवुड की बेस्ट हॉरर फिल्मों में से एक 13B की यूनिक और बेहद डरावनी कहानी देखने के बाद लोगों को यह फिल्म बेहद पसंद आई थी. यह फिल्म साल 2009 मेरे लिए हुई थी और इस फिल्म में आर माधवन और नीतू चंद्रा ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

वास्तु शास्त्र

एक ऐसा समय आया था जब रामगोपाल वर्मा ने अपनी हॉरर फिल्मों से लोगों को खूब डराया था. राम गोपाल वर्मा की एक फिल्म जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था उसका नाम है वास्तु शास्त्र. यह फिल्म साल 2004 में आई थी और इस फिल्म में सुष्मिता सेन, पी राय चौधरी और जे चक्रवर्ती मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म को आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.

राज़

बॉलीवुड की सबसे मशहूर और डरावनी फिल्म राज़ 2002 में रिलीज हुई थी और इसमें डीनो मोरिया और बिपाशा बसु ने मुख्य भूमिका निभाई थी. यह फिल्म अभी तक लोगों को बेहद पसंद आती है. इस फिल्म में ऐसे हॉरर सीन दिखाए गए थे जिन्हें देखने के बाद लोगों की चीख निकल जाती थी. इस मूवी को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

तुम्बाड

यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी और इसे अब तक की बेस्ट इंडियन हॉरर फिल्म माना जाता है. इस फिल्म में 1920 के दशक की कहानी दिखाई गई थी और इसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. फिल्म में ऐसे सीन दिखाए गए थे जिन्हें देखने के बाद बच्चे तो बच्चे बड़े भी डर जाते थे. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss