Box Office Report: जवान लगाएगी ग़दर 2 और ड्रीम गर्ल 2 की कमाई पर ब्रेक, जानें अब तक कितना हुआ कलेक्शन

फिल्म ने एडवांस बुकिंग में काफी कमल का कलेक्शन किया जिसके साथ ही लोगों का मानना है कि यह फिल्म 80 करोड़ से भी ऊपर का कलेक्शन करेगी.
 
Box Office Report
Sunny Deol, SRK, Ayushmann Khurrana | Instagram

Box Office Report: जिस फिल्म का सब को बेसब्री से इंतजार था वह फिल्म आज यानी 7 सितंबर को रिलीज हो चुकी है. जी हां हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान की फिल्म जवान (Jawan) की. यह फिल्म आज सिनेमाघर में रिलीज हो गई है और लोगों को इसके पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का काफी बेसब्री से इंतजार है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में काफी कमल का कलेक्शन किया जिसके साथ ही लोगों का मानना है कि यह फिल्म 80 करोड़ से भी ऊपर का कलेक्शन करेगी. जवान की रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही ग़दर 2 (Gadar 2) और ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) के कलेक्शन पर ब्रेक लग सकता है. 

ग़दर 2 का अब तक कितना हुआ कलेक्शन?

सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की और इसके चलते ही फिल्म ने बाहुबली 2 और पठान को भी मात दे दी है. यह फिल्म सबसे तेज 400 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 26वें दिन 506.17 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. 27वें दिल फिल्म 2.80 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है. हालांकि अभी यह आंकड़ा सामने आना बाकी है. 

ड्रीम गर्ल 2 ने किया अब तक इतना कलेक्शन

आयुष्मान खुराना और अनन्य पांडे स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल 2 दर्शकों को बेहद पसंद आई और इस फिल्म ने भी काफी शानदार कलेक्शन किया है. फिल्म ने 12वें कुल 9 1.96 करोड रुपए का कलेक्शन किया है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 13वें दिन 2.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है जिसके साथ ही उसका टोटल कलेक्शन 94.51 करोड़ रुपए हो जाएगा. हालांकि देखना यह होगा कि कब तक यह फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाती है.

शाहरुख खान की जवान करेगी कमाल

फिल्म जवान आज सिनेमाघर में रिलीज हो गई है और जिस हिसाब से इस फिल्म की एडवांस बुकिंग हुई है उसे हिसाब से यही लगता है कि यह फिल्म कई सारी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. पहले दिन फिल्म 80 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है. कई ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि यह फिल्म सनी देओल की गदर 2 और खुद शाहरुख खान की फिल्म पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी. हालांकि ओपनिंग डे के कलेक्शन के सही आंकड़ें कल ही पता लगेंगे.

Tags

Share this story

More on this story

Latest News

Must Read

Don't Miss