Box office Report: शाहरुख खान की Jawan ने सनी देओल की Gadar 2 का खेल किया खत्म
Box Office Report: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ग़दर 2 (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही थी. फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया था लेकिन अब इस फिल्म के कलेक्शन पर रोक लगने वाली है. 7 सितंबर को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म जवान ने ग़दर 2 का काफी बुरा हाल कर दिया है. चलिए आपको भी बताते हैं कि दोनों फिल्मों ने कितनी कमाई की है.
सनी देओल की गदर 2 ने 28वें दिन किया इतना कलेक्शन
फिल्म ग़दर 2 दर्शकों को बेहद पसंद आई और सिनेमा घरों में दर्शक भर-भर कर इस फिल्म को देखने पहुंचे. फिल्म ने अब तक 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 28वें दिन 1.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है जिसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 510.59 करोड़ रुपए हो गया है. अभी देखना यह होगा कि क्या वीकेंड पर इसके कलेक्शन में कुछ उछाल आता है या नहीं.
शाहरुख खान की जवान ने ग़दर 2 को पछाड़ा
फिल्म जवान का इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रहे थे और इस फिल्म ने सनी देओल की गदर 2 को ओपनिंग डे कलेक्शन में काफी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने पहले दिन 75 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं दूसरी तरफ ग़दर 2 ने पहले दिन 40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है और जिस हिसाब से इस फिल्म का क्रेज देखने को मिला यह फिल्म जल्द कई सारी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ देगी.