Mannara Chopra: टीज़र इवेंट के दौरान तेलुगू डायरेक्टर ने एक्ट्रेस को किया किस, सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा
Director Kisses Mannara Chopra: इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें तेलुगू डायरेक्टर एक्ट्रेस को जबरदस्ती किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. डायरेक्टर की यह बेहुदा हरकत देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग काफी गुस्सा जाता रहे हैं और डायरेक्टर के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं. बता दे कि यह सब एक ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान हुआ है.
इवेंट के दौरान डायरेक्टर ने मन्नारा चोपड़ा को किया किस
Director kisses an actress earlier today!pic.twitter.com/JzyBbau45d
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) August 28, 2023
आपको बता दे की मन्नारा चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की कजन सिस्टर हैं. एक्ट्रेस विवेक अग्निहोत्री के साथ ज़िद फिल्म कर चुकी हैं और उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काफी काम किया है. उनकी हाल ही में एक फिल्म आ रही है जिसका नाम है Tirangabadara Saami. 28 अगस्त को इस फिल्म के टीजर का लॉन्च इवेंट रखा गया जहां पर मन्नारा चोपड़ा भी पहुंची थीं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि डायरेक्ट ए एस रवि कुमार चौधरी एक्ट्रेस को जबरदस्ती किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जब डायरेक्टर ने ऐसी हरकत की तो एक्ट्रेस भी चौंक गईं.
सोशल मीडिया पर लोगों ने जताया गुस्सा
सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो लोगों का डायरेक्टर पर गुस्सा फूट पड़ा. एक यूजर ने लिखा कि 'इस पर हरासमेंट का केस करना चाहिए' तो वही एक यूजर ने लिखा कि 'चाहे वह ऊपर से ना दिख रही हो लेकिन डायरेक्टर की इस हरकत से वह जरूर आहत हुई होंगी'. कई लोग डायरेक्टर को जेल भेजने की मांग भी कर रहे हैं और उन्हें उल्टा सीधा बोल रहे हैं.