Fukrey 3 Trailer: एक बार फिर आ रही है 'फुकरे' 3 हंसाने, मेकर्स ने बताया कब आएगा ट्रेलर

 'फुकरे' एक बार फिर अपने जुगाड़ के साथ बड़े पर्दे पर दर्शकों के बीच लौट रही है। वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा और मनजोत सिंह अभिनीत 'फुकरे-3' की घोषणा काफी समय पहले की गई थी।
 
Fukrey 3 Trailer: एक बार फिर आ रही है 'फुकरे' 3 हंसाने, मेकर्स ने बताया कब आएगा ट्रेलर
Fukrey 3 Trailer: एक बार फिर आ रही है 'फुकरे' 3 हंसाने, मेकर्स ने बताया कब आएगा ट्रेलर

Fukrey 3 Trailer: 'फुकरे' एक बार फिर अपने जुगाड़ के साथ बड़े पर्दे पर दर्शकों के बीच लौट रही है। वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा और मनजोत सिंह अभिनीत 'फुकरे-3' की घोषणा काफी समय पहले की गई थी। फिल्म बनकर तैयार भी हो गई थी, लेकिन किसी न किसी वजह से मेकर्स फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित इस फिल्म की रिलीज डेट टाल रहे थे. कुछ दिन पहले 'सालार' की रिलीज डेट टलने के बाद 'फुकरे-3' की रिलीज भी पहले करने की खबर सामने आई थी। अब हाल ही में मेकर्स ने 'फुकरे-3' के लिए फैंस का उत्साह बरकरार रखते हुए इस सस्पेंस को खत्म कर दिया है कि फिल्म का ट्रेलर कब आएगा।

सामने आये सबके लुक 

आपको बता दें कि  'फुकरे-3' के चूचा से लेकर भोली पंजाबन लाली और हनी सहित हर किरदार स्पेन के तेल में पहले ही बस चुका है, अब हाल ही में मेकर्स ने  'फुकरे-3' से हर एक स्टार का यूनिक पोस्टर फ़ैन्स के साथ शेयर किया है इसके साथ ही इस फ़िल्म में सूचना का किरदार निभाने वाले वरुण शर्मा ने कुछ देर पहले ही पूरी कास्ट का लुक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है इसके साथ ही आपको बता दे की पोस्टर में जहां वरुण शर्मा मोर बने हुए नजर आ रहे हैं, वहीं हनी उर्फ ​​पुलकित सम्राट लटके हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा पंडित जी का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी आंखों पर चश्मा लगाकर बीच सड़क पर बैठे हैं.

फुकरे 3 के पोस्टर में लाली उर्फ ​​मनजोत सिंह पहले दो पार्ट की तरह हैरान-परेशान नजर आ रहे हैं, वहीं 'भोली पंजाबन' ऋचा चड्ढा गुंडागर्दी से राजनीति की ओर कदम बढ़ा चुकी हैं. ये सभी पोस्टर काफी दिलचस्प हैं.वरुण शर्मा ने फिल्म की पूरी कास्ट का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'फुकरे गैंग के साथ इस आखिरी जुगाड़ के लिए तैयार हो जाइए।' इसके अलावा वरुण ने अपने कैप्शन में यह भी बताया कि 'फुकरे-3' का ट्रेलर 5 सितंबर यानी मंगलवार को रिलीज होगा। 

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss