Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल की फिल्म अभी भी मचा रही गदर, 13वें दिन हुआ इतना कलेक्शन

जबरदस्त ओपनिंग के साथ शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और साथ ही साथ कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
 
Gadar 2
Sunny Deol

Gadar 2 Box Office Collection Day 13: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है. जबरदस्त ओपनिंग के साथ शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और साथ ही साथ कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. फिल्म ने वीकेंड पर जबरदस्त कमाई की है वहीं अब फिल्म के 13वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है. यह कलेक्शन देखने के बाद साफ पता चल रहा है कि यह फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है.

13वें दिन हुई इतनी कमाई

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 13वें दिन भी 10.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है जिसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 411.10 करोड़ रुपए हो गया है. इस वीकेंड तक फिल्म के 450 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है. वहीं दूसरी तरफ यह भी देखना होगा कि यह फिल्म अभी और कौन सी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ती है.

ग़दर 2 की आंधी में नहीं टिक पाई कोई फिल्म

फिल्म ग़दर 2, 11 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी. इसके साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 भी रिलीज हुई थी लेकिन ग़दर 2 की आंधी में अक्षय कुमार की फिल्म नहीं टिक पाई. फिल्म ओएमजी 2 अभी तक सिर्फ 120 करोड़ रुपए ही कम पाई है. वहीं हाल ही में अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर भी रिलीज हुई थी. इस फिल्म की हालत बहुत ही बुरी हुई. अभी तक बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 4 से 5 करोड़ रुपए का कलेक्शन ही कर पाई है.

Tags

Share this story