Gadar 2 Box Office: सनी देओल की फिल्म को रिलीज हुए हो चुके 35 दिन, बॉक्स ऑफिस पर अभी भी टिकी है फिल्म
 

शाहरुख खान की जवान रिलीज होने के बाद ग़दर 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर काफी असर पड़ा है लेकिन अभी भी यह फिल्म टिकी हुई है.
 
Gadar 2 Box Office
Sunny Deol | Instagram

Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol)) की फिल्म ग़दर 2 (Gadar 2) को रिलीज हुए 35 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी भी इसे दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है. हालांकि शाहरुख खान की जवान रिलीज होने के बाद इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर काफी असर पड़ा है लेकिन अभी भी यह फिल्म टिकी हुई है. ग़दर 2 ने जैसे ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया इसके बाद से फिल्म का कलेक्शन बेहद ही काम हो गया. चलिए आपको भी बताते हैं की फिल्म ने 35वें दिन कितनी कमाई की.

बॉक्स ऑफिस पर अभी भी टिकी सनी देओल की गदर 2

फिल्म ग़दर 2 का इंतजार फैंस ने काफी बेसब्री से किया और जब यह फिल्म रिलीज हुई तो इसे ढेर सारा प्यार दिया. फिल्म को रिलीज हुए 35 दिन हो चुके हैं और Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 35वें दिन 0.50 करोड़ रुपए की कमाई की है इसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 517.08 करोड़ों रुपए हो गया है. वहीं दूसरी तरफ वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 675.1 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. हालांकि वीकेंड पर इसकी कमाई बढ़ सकती है.

कितने बजट में बनी थी फिल्म

अगर हम ग़दर 2 के बजट की बात करें तो यह फिल्म मात्र 80 करोड़ रुपए में बनी थी. इसके बावजूद फिल्म को लोगों ने इतना पसंद किया कि इस फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर डाला. आपको बता दे की फिल्म पठान के बाद यह फिल्म साल 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. हालांकि अभी जवान भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है और देखना यह होगा कि यह फिल्म सनी देओल की गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं.
 

Tags

Share this story