Gadar 2 Vs OMG 2: ग़दर 2 के कलेक्शन में शनिवार को आया उछाल, ओमजी 2 ने भी किया शानदार कलेक्शन

ग़दर 2 शुरू से ही अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 से आगे रही है और इस फिल्म ने कई सारी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए.
 
Gadar 2 Vs OMG 2
Sunny Deol, Akshay Kumar | Instagram

Gadar 2 Vs OMG 2: सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है वहीं शनिवार को इसके कलेक्शन में उछाल देखने को मिला. दूसरी तरफ अक्षय कुमार की फिल्म ओमजी 2 भी काफी अच्छा कलेक्शन किया है. ग़दर 2 शुरू से ही अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 से आगे रही है और इस फिल्म ने कई सारी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. अब फिल्म के 16वें दिन का भी कलेक्शन आ चुका है चलिए आपको भी बताते हैं कि दोनों फिल्मों ने कितनी कमाई की. 

सनी देओल की गदर 2 ने किया शानदार कलेक्शन

फिल्म ग़दर 2 जब से सिनेमा घरों में रिलीज हुई है तब से यह फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही. एक बार फिर से बड़ी स्क्रीन पर तारा सिंह और सकीना की जोड़ी देखने के लिए भर भर कर लोग सिनेमा घरों में पहुंचे. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 16वें दिन यानी शनिवार को 12.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है जिसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 438.70 करोड रुपए हो गया है. हालांकि अभी फिल्म संडे को भी जबरदस्त कमाई कर सकती है.

अक्षय कुमार की ओएमजी 2 के कलेक्शन में आया उछाल

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टार फिल्म ओएमजी 2 को क्रिटिक्स और दर्शकों ने बेहद पसंद किया हालांकि ग़दर 2 के साथ रिलीज होने की वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखा गया. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक 16वें दिन फिल्म में 3.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है जिसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 131.37 करोड़ रुपए हो गया है.
 

Tags

Share this story