Independence Day 2023: बॉलीवुड की इन फिल्मों में दिखाया गया देश भक्ति का जज्बा
Independence Day 2023: बॉलीवुड में देशभक्ति के ऊपर कई फिल्में बन चुकी हैं जीने लोगों ने बेहद पसंद किया, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी खास फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आजादी के संघर्ष की गाथा को एक बेहद ही शानदार तरीके से दिखाया गया है. इन फिल्मों ने सभी का दिल जीता है और इनमें से कुछ फिल्में तो ब्लैक एंड वाइट हैं जिन्हें अभी तक लोग काफी पसंद करते हैं. तो चलिए आपको भी बताते हैं इन शानदार फिल्मों के बारे में.
शहीद (1965)
स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म शहीद 1965 में बनी थी और इस फिल्म को अब तक देश भक्ति की सबसे शानदार फिल्म माना जाता है. इस फिल्म की कहानी को भगत सिंह के साथी बटुकेश्वर दत्त ने लिखा था और इस फिल्म में अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल के गीत भी थे. आपको बता दे कि इस फिल्म में मनोज कुमार ने भगत सिंह का किरदार निभाया था और लोगों ने उनके अभिनय की काफी प्रशंसा की थी. अभी भी इस फिल्म को लोग बेहद पसंद करते हैं.
आनंद मठ (1952)
फिल्म आनंद मठ बंकिम चन्द्र चटर्जी बंगाली उपन्यास आनंद मठ पर आधारित है. इस फिल्म को हेमंत गुप्ता द्वारा निर्देशित किया गया था और इस फिल्म में सन्यासी क्रांतिकारियों की आजादी की लड़ाई जो की 18वीं शताब्दी में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी गई थी जिसे काफी अच्छे से दर्शाया गया था. इस फिल्म में वंदे मातरम गीत का भी इस्तेमाल किया गया था.
बॉर्डर (1997)
फिल्म बॉर्डर एक सत्य घटना पर आधारित फिल्म थी जिसमें 1971 के भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध की कहानी को काफी अच्छे से दर्शाया गया था. फिल्म में भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय लड़े गए लोंगेवाला युद्ध को पूरे विस्तार से समझाया गया है. फिल्म में दर्शाया गया है कि कैसे 120 भारतीय जवान सारी रात पाकिस्तान की टांक रेजिमेंट का डटकर सामना करते रहे थे.
द लेजेंड ऑफ भगत सिंह (2002)
राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित फिल्म द लेजेंड ऑफ भगत सिंह में अजय देवगन ने भगत सिंह का किरदार निभाया था. इस फिल्म में भगत सिंह की पूरी जिंदगी को दर्शाया गया है कि कैसे उन्होंने देश के लिए अपनी जान भी न्यौछावर कर दी. फिल्म में बखूबी दिखाया गया है कि कैसे एक स्वतंत्रता सेनानी ने ब्रिटिश राज के खिलाफ आवाज उठाई और लोगों में आजादी का जज्बा जगाया.
मंगल पांडे: द राइजिंग (2005)
फिल्म मंगल पांडे द राइजिंग में क्रांतिकारी मंगल पांडे का जीवन और उनका संघर्ष दिखाया गया है. मंगल पांडे ने 1857 में ब्रिटिश ऑफीसरों पर हमला किया था और इसे अंग्रेजों के खिलाफ आजादी का आगाज भी कहा जाता है. इस फिल्म में आमिर खान ने मंगल पांडे का किरदार बखूबी निभाया था. लोगों ने उनके इस किरदार को बेहद पसंद किया था.