Jawan Box Office Collection: जवान के नाम एक नया रिकॉर्ड, 2023 में ऐसा कर पाने वाली तीसरी फिल्म बनी

फिल्म अब तक 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. फिल्म की कमाई इस कदर हो रही है कि रुकने का नाम नहीं ले रही.
 
Jawan
Shah Rukh Khan | Instagram

Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म अब तक 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. फिल्म की कमाई इस कदर हो रही है कि रुकने का नाम नहीं ले रही. फिल्म सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी अच्छी कमाई कर रही है. इससे पहले सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था. आपको बता दें  कि शाहरुख खान की जवान ने ग़दर 2 को भी पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड कम कर दिया है.

फिल्म ने बनाया यह नया रिकॉर्ड

फिल्म जवान ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और साल 2023 में ऐसा करने वाली यह तीसरी फिल्म बन गई है. इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म पठान और सनी देओल की गदर 2 ने यह कारनामा किया था. शाहरुख खान ने उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है जो यह कह रहे थे कि उनका स्टारडम खत्म हो गया है. शाहरुख खान की जब कई फिल्में फ्लॉप हुई थी तो उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक लिया था लेकिन जब उन्होंने कमबैक किया तो लगातार हिट फिल्में देते जा रहे हैं.

जवान से लेकर ग़दर 2 ने अब तक किया इतना कलेक्शन

जवान अब तक बॉक्स ऑफिस पर 316 करोड़ की कमाई कर चुकी है और फिल्म को रिलीज हुए मात्र 6 दिन ही हुए हैं. इससे पहले शाहरुख खान की पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 543 करोड़ रुपए की कमाई की थी और सनी देओल की गदर 2 ने 515 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. जब से शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज हुई है, हर कोई इस फिल्म की तारीफ ही कर रहा है चाहे वह क्रिटिक्स हो या पब्लिक. लोगों को मानना है की फिल्म आने वाले हफ्ते में कई रिकॉर्ड और तोड़ने वाली है.
 

Tags

Share this story