Jawan Box Office: संडे को भी बॉक्स ऑफिस पर छाई रही जवान, 18वें दिन की धुआंधार कमाई

आपको बता दे कि पहले दिन फिल्म ने 75 करोड़ की बंपर ओपनिंग के साथ शुरुआत की और इसके बाद फिल्म ने रुकने का नाम नहीं लिया.
 
Jawan OTT
Shah Rukh Khan | Instagram

Jawan Box Office Collection Day 18: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) जब से रिलीज हुई है तब से यह बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. इस फिल्म में शाहरुख खान ने डबल रोल निभाया है और फैंस को उनका ही अंदाज बेहद पसंद आया. आपको बता दे कि पहले दिन फिल्म ने 75 करोड़ की बंपर ओपनिंग के साथ शुरुआत की और इसके बाद फिल्म ने रुकने का नाम नहीं लिया. वीक डेज पर फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई थी लेकिन वीकेंड पर फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है. 18वें दिन यानी संडे का फिल्म का भरपूर फायदा मिला.

18वें दिन फिल्म ने की बंपर

एटली कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म जवान ने पहले हफ्ते में ही 389 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था. फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक 18वें दिन फिल्म ने 15.69 करोड़ की कमाई की है जिसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 560 करोड़ से भी ज्यादा हो गया है. जवान के आगे कई सारी फिल्में फीकी पड़ चुकी है हाल ही में विकी कौशल की फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली रिलीज हुई लेकिन जवान की आंधी में यह नहीं टिक पाई.

वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा किया पर

शाहरुख खान स्टार फिल्म जवान शुरू से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है और सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि दुनिया भर में इस फिल्म ने काफी शानदार कलेक्शन कर लिया है. बात करें वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की तो फिल्म ने 1005 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है और इसी के साथ यह फिल्म सबसे तेज हजार करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन गई है. आपको बता दे कि शाहरुख खान ने अपनी ही फिल्म पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss