Leo Worldwide Collection Day 3: जवान को भी पछाड़ा साउथ की लियो ने, जाने आज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

 लियो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 3: साउथ एक्टर तलपति विजय की लियो 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, 
 
Leo Worldwide Collection Day 3: जवान को भी पछाड़ा साउथ की लियो ने, जाने आज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Leo Worldwide Collection Day 3: जवान को भी पछाड़ा साउथ की लियो ने, जाने आज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Leo Worldwide Collection Day 3: लियो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 3: साउथ एक्टर तलपति विजय की लियो 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। तभी तो फिल्म ने साउथ में सबसे बड़ी ओपनिंग कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जवान की तरह फिल्म की पिछले तीन दिनों की कमाई भी जबरदस्त रही है. हालांकि पहले दिन के मुकाबले दूसरे और तीसरे दिन कलेक्शन में कमी देखने को मिल रही है। लेकिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी है। फिल्म की कमाई 3 दिनों में 150 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है, जो फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. तो आइए हम आपको बताते हैं 3 दिनों में तलपति की लियो का कलेक्शन। 

बॉक्स ऑफिस सकानिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक तलपति की लियो ने तीसरे दिन 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन हासिल कर लिया है. तीन दिनों की कमाई के बाद भारत में लियो का कलेक्शन 140.05 करोड़ हो गया है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 212.7 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है, जो रिकॉर्ड तोड़ है। इतना ही नहीं, पहले दिन विदेशों में जबरदस्त ओपनिंग कर यह नंबर वन पर पहुंच गई है। इसे देखकर कहा जा सकता है कि लियो शाहरुख खान की जवान से टक्कर लेने के लिए तैयार हैं।

पहले दिन की बात करें तो लियो ने तमिल में 48.96 करोड़ रुपये, तेलुगु में 12.9 करोड़ रुपये, हिंदी में 2.8 करोड़ रुपये और कन्नड़ में 14 लाख रुपये का बिजनेस किया, जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन 64.8 करोड़ रुपये रहा. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 35.25 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें से फिल्म ने तमिल में 29.04 करोड़ रुपये, तेलुगु में 4.5 करोड़ रुपये, हिंदी में 1.6 करोड़ रुपये और कन्नड़ में 11 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।
 

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss