OMG 2 Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म ने दर्शकों को  किया आकर्षित, सोमवार को हुआ  जबरदस्त कलेक्शन

क्रिटिक्स और पब्लिक की तरफ से अच्छे रिव्यू मिलने के बाद अक्षय कुमार की फिल्म को जनता की तरफ से बेहद प्यार मिल रहा है.
 
OMG 2
Aksha Kumar | Instagram

OMG 2 Box Office Collection Day 4: एक तरफ जहां सनी देओल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ओएमजी 2  भी लोगों को बेहद पसंद आ रही है. क्रिटिक्स और पब्लिक की तरफ से अच्छे रिव्यू मिलने के बाद अक्षय कुमार की फिल्म को जनता की तरफ से बेहद प्यार मिल रहा है. फिल्म ने पहले दिन 10 की ओपनिंग की वहीं अब मंडे टेस्ट में भी फिल्म पास हो गई है और इसने ओपनिंग डे से भी ज्यादा  कलेक्शन किया है.

मंडे टेस्ट में पास हुई ओमजी 2

फिल्म ओएमजी 2  (OMG 2) ने पहले दिन 10 करोड रुपए की कमाई की हालांकि यह कलेक्शन गदर 2 के सामने बेहद कम है लेकिन दर्शकों को अक्षय कुमार की फिल्म भी बेहद पसंद आ रही है और मंडे को इस फिल्म ने  12 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया इसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 55 करोड़ रुपए से ज्यादा का हो गया है. अभी 15 अगस्त का कलेक्शन आना बाकी है और जिस हिसाब से फिल्म को रिस्पांस मिल रहा है उसे हिसाब से यह फिल्म काफी अच्छा कलेक्शन करेगी.

वीकेंड पर किया था जबरदस्त कलेक्शन

अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 ने पहले दिन 10 करोड रुपए की ओपनिंग की वही फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला और इसने शनिवार को 15 करोड़ का कलेक्शन किया वही संडे की छुट्टी का फिल्म को भरपूर फायदा मिला और इस फिल्म ने 17 करोड रुपए का कलेक्शन किया. हालांकि यह फिल्म अभी ग़दर 2 से काफी पीछे चल रही है क्योंकि सनी देओल की फिल्म ने अब तक 150 करोड़ से भी ऊपर का कलेक्शन कर लिया है. सोशल मीडिया पर जिस हिसाब से ओमजी 2 को लेकर बातें हो रही थी उसे हिसाब से यह फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss