Raksha Bandhan Special: बॉलीवुड की इन फिल्मों में दिखाया गया भाई-बहन का अटूट प्यार

Raksha Bandhan Special: रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते को दर्शाता है और बॉलीवुड में कई सारी ऐसी फिल्में बन चुकी हैं जिनमें राखी का महत्व दिखाया गया है. इन फिल्मों के गाने आज भी रक्षाबंधन पर बजाए जाते हैं. बॉलीवुड फिल्मों में काफी पहले से भाई-बहन के अटूट रिश्ते को बखूबी दर्शाया गया है और इन फिल्मों को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. आज हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक भाई और बहन के बीच का प्यार और त्याग दिखाया गया है.
सिकंदर
रक्षाबंधन के त्यौहार को सबसे पहले सन 1941 में आई फिल्म सिकंदर में दिखाया गया था. फिल्में पृथ्वीराज कपूर ने सिकंदर का किरदार निभाया था. फिल्म हुमायूं में भी राखी का महत्व दिखाया गया था. इस फिल्म में अशोक कुमार ने हुमायूं का और बिना ने कर्णावती का किरदार बखूबी निभाया था. इस फिल्म के बाद कई सारी फिल्मों में इस त्यौहार को दिखाया गया.
रेशम की डोरी
फिल्म रेशम की डोरी 1974 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म का निर्देशन आत्माराम ने किया था. इस फिल्म में भाई-बहन के बीच का प्यार काफी अच्छे से दर्शाया गया था. फिल्म में धर्मेंद्र और उनकी बहन के प्यार को इस तरह दर्शाया गया कि लोगों की आंखों में आंसू आ गए थे. इस फिल्म का एक मशहूर गाना 'बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है' आज भी रक्षाबंधन के त्योहार पर हर जगह सुनने को मिलता है.
हम साथ-साथ हैं
बॉलीवुड में कुछ फिल्में ऐसी हैं जो सदाबहार बन जाती हैं और इसी में से एक फिल्म है हम साथ साथ हैं. इस फिल्म में नीलम और उनके तीन भाई सलमान सैफ और मोहनीश बहल का अटूट प्रेम दिखाया गया था जो दर्शकों को बेहद पसंद आया था. इस फिल्म के गाने आज भी लोगों को गुनगुनाना पसंद है.
जोश
फिल्म जोश में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय ने भाई बहन का किरदार निभाया था और इस फिल्म में शाहरुख खान अपनी बहन के प्यार के लिए विलेन बन जाते हैं. फिल्म में काफी इमोशनल सीन भी दिखाए गए हैं लेकिन इस फिल्म में ज्यादातर मारपीट दिखाई गई है जिसकी वजह से दर्शक इस फिल्म से भाई बहन वाली इमेज नहीं देख पाए.
फिजा
फिल्म फिजा साल 2000 में आई थी और इस फिल्म में ऋतिक रोशन और करिश्मा कपूर भाई-बहन बने थे. फिल्में दिखाया गया है कि कैसे दंगों के बीच यह दोनों अलग हो जाते हैं और फिर फिजा अपने भाई की सालों साल तलाश करती है. आखिर में बहन अपने भाई को खोज लेती है और एक हैप्पी एंडिंग होती है. इस फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था.