Rohit Shetty के करियर में आए थे काफी उतार-चढ़ाव, आज हैं बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर्स में शामिल
Rohit Shetty अपनी एक्शन फिल्मों के लिए काफी जाने जाते हैं उन्होंने ऐसी एक्शन फिल्में बनाई हैं जिन्हें लोगों ने बेहद पसंद किया है. अक्षय कुमार से लेकर शाहरुख खान तक सबसे उन्होंने एक्शन करवाया और उनकी फिल्म में काफी सुपरहिट रहीं लेकिन क्या आपको पता है जो रोहित शेट्टी आज बॉलीवुड के नंबर वन एक्शन डायरेक्टर है उन्होंने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. चलिए आपको भी बताते हैं उनकी अनसुनी कहानी.
ऐसे हुई थी करियर की शुरुआत
आज जो रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) बॉलीवुड के सबसे बड़े डायरेक्टर हैं उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी. आपको बता दें कि रोहित शेट्टी फेमस स्टंटमैन और विलेन एमबी शेट्टी के बेटे हैं. पिता की मौत के बाद रोहित शेट्टी काफी मुश्किलों से गुज़रे. रोहित शेट्टी की मां फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट थीं. रोहित शेट्टी के दो भाई और चार बहने हैं.
असिस्टेंट डायरेक्टर का किया था काम
रोहित शेट्टी को बचपन से ही पढ़ाई से ज्यादा फिल्मों में दिलचस्पी थी. रोहित शेट्टी ने 14 साल की उम्र में ही डायरेक्टर बनने का फैसला कर लिया था. मात्र 17 साल की उम्र में ही रोहित शेट्टी ने डायरेक्टर कुकु कोहली के साथ अजय देवगन की फिल्म फूल और कांटे में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. इसके बाद उन्होंने 13 साल तक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया.
शुरुआत में करना पड़ा था स्ट्रगल
आपको बता दें कि रोहित शेट्टी की पहली फिल्म अजय देवगन के साथ थी जिसका नाम था जमीन जो की पूरी तरह फ्लॉप हुई थी. इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद लोगों ने रोहित शेट्टी का फोन उठाना तक बंद कर दिया था. साल 2006 में गोलमाल फिल्म ने रोहित शेट्टी के करियर को उठाया और यह फिल्म जबरदस्त हिट गई. इस फिल्म की कई सीरीज निकली और गोलमाल3 ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़े. इसके बाद रोहित शेट्टी ने शाहरुख खान को लेकर चेन्नई एक्सप्रेस बनाई जो जबरदस्त हिट रही.