-->

Sunny Deol का जुहू बंगला अब नहीं होगा नीलाम, बैंक ने वापस लिया नोटिस

इसे लेकर बैंक ने सनी देओल की प्रॉपर्टी को नीलाम करने के लिए एडवर्टाइजमेंट दे दिया था. हालांकि अब प्रॉपर्टी नीलामी पर रोक लगा दी गई है.
 
Sunny Deol
Sunny Deol | Instagram

Sunny Deol की फिल्म गदर 2 के बीच एक्टर का घर नीलाम होने की खबर सामने आई थी. दरअसल बैंक ऑफ बड़ौदा ने न्यूज़ पेपर के माध्यम से यह जानकारी दी की सनी देओल ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा से 56 करोड़ रुपए का लोन लिया था जिसे उन्होंने नहीं चुका पाया. इसे लेकर बैंक ने सनी देओल की प्रॉपर्टी को नीलाम करने के लिए एडवर्टाइजमेंट दे दिया था. हालांकि अब प्रॉपर्टी नीलामी पर रोक लगा दी गई है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने बताया कि यह सब तकनीकी खामियों की वजह से हुआ था.

अब नहीं नीलाम होगा सनी देओल का घर

हाल ही में  बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अखबार के जरिए नोटिस जारी किया था कि सनी देओल का जुहू में स्थित बंगला नीलाम किया जाएगा क्योंकि उन्होंने 56 करोड़ का लोन नहीं चुकाया है हालांकि बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपना नोटिस वापस ले लिया है. आपको बता दें की जो लोन सनी देओल ने लिया था उसमें उनके पिता धर्मेंद्र को भी गारंटर के रूप में नामित किया गया था. बैंक ने बकाया राशि वसूलने के लिए सनी देओल के जुहू में स्थित बंगले को बिक्री के लिए रखा था.

बंगले का नाम 'सनी विला'

इस समय एक्टर सनी देओल अपनी फिल्म ग़दर 2 की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. सनी देओल का जो विला जुहू में स्थित है उसका नाम है सनी विला. इसी घर पर सनी देओल ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा से 56  करोड़ रुपए का लोन लिया था जिसे वह चुका नहीं पाए. इस विला की नीलामी करके रकम वसूलने का विज्ञापन बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अखबार में दिया था हालांकि उन्होंने दूसरा विज्ञापन जारी इस नोटिस को वापस ले लिया है.

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss