-->

Welcome 3: नाना पाटेकर और अनिल कपूर को लेकर अनीस बज्मी का बड़ा बयान, बोले 'इनके बिना फिल्म सोच भी...
 

नाना पाटेकर से जब मीडिया ने सवाल किया कि वह वेलकम 3 का हिस्सा नहीं है तो उन्होंने मार्क्स पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वह पुराने हो चुके हैं.
 
Anees Bazmee On Welcome 3
Anees Bazmee | Instagram

Anees Bazmee On Welcome 3: फिल्म वेलकम  (Welcome 3) का हिस्सा न होने पर नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने का स्टेटमेंट काफी सुर्खियों में है. नाना पाटेकर से जब मीडिया ने सवाल किया कि वह वेलकम 3 का हिस्सा नहीं है तो उन्होंने मार्क्स पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वह पुराने हो चुके हैं शायद इसलिए उन्हें फिल्म का ऑफर नहीं आया. वहीं दूसरी तरफ वेलकम और वेलकम 2 के डायरेक्टर अनीह बज्मी ने नाना पाटेकर और अनिल कपूर को लेकर बड़ा बयान दिया है.

मैं खुद वेलकम 3 का हिस्सा नहीं हूं

आपको बता दें की फिल्म वेलकम  और वेलकम 2  को दर्शकों का काफी प्यार मिला था. इन दोनों फिल्म को डायरेक्ट कर चुके अनीस बज्मी भी इस आने वाली फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. जब अनीश से वेलकम 3 की कास्टिंग को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि 'मैं खुद इस फिल्म का हिस्सा नहीं हूं और  मैंने नाना पाटेकर जी ने जो कहा वह सुना है'. उन्होंने कहा वैसे तो 'मैं कास्टिंग पर बोलने वाला कोई नहीं होता. अगर फिल्म के मार्क्स ने कोई डिसीजन लिया है तो वह सोच समझ कर ही लिया होगा'.

नाना पाटेकर और अनिल कपूर पर क्या बोले अनीस?

अनीस ने आगे कहा कि 'मैं बस इतना बोलना चाहता हूं कि अगर यह फिल्म मैं  डायरेक्ट कर रहा होता तो नाना पाटेकर और अनिल कपूर के बिना यह फिल्म बनाना मेरे लिए असंभव होता'. उन्होंने आगे कहा कि 'यह दोनों किरदार ही मेंन करैक्टर रहे हैं. आज भी सोशल मीडिया पर उनसे जुड़े कई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं'. उन्होंने कहा कि 'मैं तो इन दोनों के बिना इस फिल्म की कल्पना भी नहीं कर सकता हूं'.

अनीस ने अपने बयान में आगे कहा कि 'मैं फिल्म की नई कास्टिंग से एकदम थ्रिल हूं. संजय दत्त और अरशद वारसी मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं और उनका इस फिल्म से जुड़ना काफी दिलचस्प होगा. यह पूरी तरीके से क्रिएटिव कॉल है.. वह इस फिल्म को कैसे बनाते हैं, वह उनके ऊपर है'. फिल्म का हिस्सा न होने के सवाल पर उन्होंने कहा की 'फिल्म के राइट्स प्रोड्यूसर के पास हैं और वह मेरे करीबी भी हैं अगर उन्होंने यह जिम्मेदारी किसी और को सौंपी है तो मुझे उनके विजन पर काफी भरोसा है'.
 

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss