-->

वोट देकर आएं और फ्री में खाना खाएं, देखें '56 दुकान' की अनोखी पहल

06:15 PM

वोट देकर आएं और फ्री में खाना खाएं, देखें '56 दुकान' की अनोखी पहल

मध्य प्रदेश में 2023 विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. बीजेपी चुनावी तैयारियों में तेजी से आगे बढ़ रही है. 
 
वोट देकर आये और फ्री मैं खाना खाये
वोट देकर आये और फ्री मैं खाना खाये

Election 2023: मध्य प्रदेश में 2023 विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. बीजेपी चुनावी तैयारियों में तेजी से आगे बढ़ रही है. लेकिन बीजेपी पार्टी से ज्यादा इस प्रदेश का सबसे स्वच्छ शहर यानी इंदौर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है.दरअसल, चुनाव आयोग ने वोटिंग की तारीख का ऐलान कर दिया है. इसे देखते हुए मध्य प्रदेश के इंदौर के एक दुकानदार ने एक नई पहल शुरू की है. इसे पढ़कर आप चौंक जायेंगे। 

आपको बता दें कि इंदौर की मशहूर चाट-चौपाटी '56 शॉप' के दुकानदारों ने चुनाव में वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी पहल की है. दुकानदारों ने घोषणा की है कि मतदान के दिन यानी 17 नवंबर को वोट डालने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इस चाट-चौपाटी में पोहे-जलेबी का नाश्ता मुफ्त दिया जाएगा। 56 दुकानों के दुकानदारों ने कहा है कि जो लोग सुबह वोट देने जाएंगे उन्हें मुफ्त पोहा और जलेबी का आनंद लेने का मौका मिलेगा. इसके लिए उन्हें अपनी उंगली पर वोटिंग का निशान दिखाना होगा। 

वहीं, पिछले कुछ वर्षों में निजी क्षेत्र की ओर से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कई उपाय देखने को मिले हैं। 56 शॉप ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा कि स्वच्छता के मामले में इंदौर भारत में पहले स्थान पर है। 56 शॉप ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा, स्वच्छता के मापदंडों पर इंदौर देश में पहले स्थान पर है। हम चाहते हैं कि हमारा शहर वोटिंग के मामले में भी अव्वल रहे। इसके लिए हमने वोट देने आने वाले मतदाताओं को मुफ्त पोहा-जलेबी खिलाने का फैसला किया है। 

उन्होंने कहा कि मतदाताओं को 56 चाट-चौपाटी की दुकानों पर मुफ्त पोहा-जलेबी की पेशकश 17 नवंबर को सुबह 9 बजे तक रहेगी और इसके बाद हर मतदाता को पोहा-जलेबी की कीमत में 10 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी. दिन। भारतीय खाद्य सुरक्षा नियामक (एफएसएसएआई) ने संबंधित मापदंडों पर खरा उतरने के कारण '56 शॉप' को 'क्लीन स्ट्रीट फूड हब' का दर्जा दिया है। इस चाट-चौपाटी पर हमेशा स्वाद के शौकीनों का जमावड़ा लगा रहता है और वीकेंड पर तो यहां काफी भीड़ रहती है। 
 

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss