Delhi Rain: मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट, बारिश के बाद बढ़ी ठंड
Delhi Rain: नवरात्रि के बीच देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है, मौसम विज्ञान विभाग ने 19 अक्टूबर तक देश के कई हिस्सों में बारिश और तूफान की भविष्यवाणी की है। 16 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर लद्दाख हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा चंडीगढ़ पंजाब उत्तर प्रदेश राजस्थान में मध्य और चित्रकूट बारिश होने की संभावना जताई है।
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the national capital.
— ANI (@ANI) October 16, 2023
(Visuals from Moti Bagh area) pic.twitter.com/sRiqxWvZj7
इसके साथ ही आपको बता दे की मौसम विभाग ने उत्तर भारत के अलावा दक्षिण भारत के भी कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट दिया है। आईएमडी ने कहा कि तमिलनाडु केरल पांडिचेरी कराईकाल और माही में 17 अक्टूबर तक का स्थान पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, साथ ही अलग-अलग स्थान पर भारी बारिश गरज के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भी हो सकती है।
वही आपको बता दे की दिल्ली-एनसीआर के मौसम ने सोमवार को अचानक करवट ली। देर रात हुई बारिश के बाद तापमान में काफी गिरावट आई। दरअसल, इस समय पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में अचानक बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया. इस दौरान हवाएं चलने से तापमान करीब तीन डिग्री गिरकर 30.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सोमवार देर रात नोएडा, इंदिरापुरम, दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली समेत दिल्ली-NCR के कई इलाकों में तेज बारिश हुई।