Earthquake: दिल्ली-NCR में फिर आया भूकंप, कई शहरों में हिली धरती
Earthquake: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए और ये इतने तेज थे कि डरे हुए लोग अपने घरों और इमारतों से बाहर निकल आए. दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद समेत हरियाणा के अन्य शहरों में भी धरती हिलने की खबरें हैं. हालांकि, भूकंप में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. छुट्टी का दिन होने के कारण लोग घर पर थे और अचानक कंपन महसूस हुआ तो सभी बाहर की ओर भागे। भूकंप के बाद हर किसी को अपनी जान-माल की चिंता सता रही है।
Earthquake tremors felt in Delhi. Details awaited. pic.twitter.com/nRMLKZ9DdK
— ANI (@ANI) October 15, 2023
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, शाम 4:08 बजे फरीदाबाद इलाके में 10 किमी की गहराई पर 3.1 तीव्रता का भूकंप आया. इससे पहले 3 अक्टूबर को नेपाल में 6.2 तीव्रता के भूकंप के बाद दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा था कि भूकंप का केंद्र दोपहर 2.40 बजे काठमांडू से 700 किमी पश्चिम में बाझांग जिले के तालकोट इलाके में दर्ज किया गया था।
दिल्ली क्षेत्र के लिए 4 या 4.5 तीव्रता के भूकंप बहुत आम हैं। पिछले 100 सालों में दिल्ली में करीब 25 से 30 ऐसे भूकंप आए हैं, जिनमें कोई खास नुकसान नहीं हुआ है. ऐसे में अगर दिल्ली-एनसीआर में 5 तीव्रता से कम तीव्रता का भूकंप आता है, तो दिल्ली-एनसीआर के लोगों को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. हालांकि, भूकंप आने पर सावधानी बरतने की जरूरत है. इस बार भी दिल्ली में आए दो भूकंपों में किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.