IAS Tina Dabi बनीं मां, पिछले साल की थी प्रदीप गवांडे से शादी
IAS Tina Dabi के घर एक नन्हे से मेहमान ने दस्तक दी है. जी हां टीना डाबी ने जयपुर के अस्पताल में एक प्यार से बेटे को जन्म दिया है. टीना और उनके हस्बैंड आईएएस प्रदीप गावंडे के घर में खुशी की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर बधाइयां दे रहे हैं. आपको बता दे की आईएएस टीना डाबी 4 जुलाई से मैटरनिटी लीव पर थीं और उनकी जगह आशीष गुप्ता को कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
टीना डाबी ने सरकार से की थी यह मांग
आपको बता दे की टीना डाबी ने हाल ही में सरकार से एक मांग की थी जिसमें उन्होंने नॉन फील्ड पोस्टिंग की मांग की थी. इसके बाद वह मैटरनिटी लीव पर चली गई थीं. टीना डाबी और उनके हस्बैंड प्रदीप गावंडे की शादी साल 2022 में हुई थी. अपनी शादी को लेकर टीना डाबी काफी सुर्खियों में रही थी क्योंकि दोनों की उम्र में 13 साल का फर्क है. दोनों की मुलाकात जयपुर में हुई थी और रिपोर्ट्स की माने तो दोनों ने एक दूसरे को चार महीने तक डेट किया था और इसके बाद शादी कर ली थी.