Train to Bhutan : अब भारत और भूटान के बीच चलेगी ट्रेन, रेल लिंक का सर्वेक्षण पूरा हुआ

Assam to Bhutan Railway : विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि असम के कोकराझार और भूटान के शहर गेलेफू के बीच रेलवे लाइन को बिछाने के लिए दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है। भूटान भी पर्यटकों के लिए ज्यादा से ज्यादा केंद्र खोलने के लिए बहुत उत्सुक है।
 
India and Bhutan survey of rail link completed
Image Credit : Pixabay

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने देशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। जिसके मुताबिक, जल्द ही भारत और भूटान के बीच अंतरराष्ट्रीय रेल सेवा बहाल की जाएगी। उन्होंने इस पर बात करते हुए सोमवार को कहा कि 'दोनों देश असम के कोकराझार और भूटान के शहर गेलेफू के बीच रेलवे लाइन को बिछाने के लिए बातचीत कर रहे हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो इस रेलवे ट्रैक से व्यापार और पर्यटन दोनों को बढ़ावा मिलेगा।'

रेलवे लाइन के लिए उत्सुक है भूटान

विदेश मंत्री ने आगे कहा कि 'असम और भूटान के बीच रेलवे लाइन पर हो रही बातचीत अब अंतिम दौर पर है। भूटान पर्यटकों के लिए ज्यादा से ज्यादा केंद्र खोलना चाहता है। इसके लिए वह काफी उत्सुक है। यह असम के लिए भी काफी अच्छा है।' जाहिर है कि मंत्री जयशंकर 2014 के बाद से सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी में प्रगति पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

2026 तक कार्य पूरा होने की उम्मीद

बता दें कि भारत और भूटान के बीच रेलवे लिंक का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए सर्वेक्षण अप्रैल 2023 में पूरा हो गया था। यह रेलवे लाइन भूटान के गेलेफू और भारत के असम में कोकराझार को जोड़ेगी। इस 57 किलोमीटर लंबे रेलवे लिंक का निर्माण कार्य 2026 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। जिसके बाद इसे भारत सरकार की तरफ से वित्तपोषित किया जाएगा। जाहिर है  कि इस रूट पर ट्रेन का संचालन नार्थ ईस्टर्न फ्रंटियर (एनएफ) रेलवे द्वारा किया जाएगा।

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss