Maharashtra Politics: शरद पवार ने देवेंद्र फडणवीस पर साधा निशाना, पीएम मोदी की स्पीच का किया जिक्र

शरद पवार ने देवेंद्र फडणवीस पर वार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले की प्राचीर से दिए गए भाषण का जिक्र किया है.
 
Sharad Pawar
Image credits: Wikipedia

Maharashtra Politics: एनसीपी चीफ शरद पवार और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के बीच एक बार फिर से बयान बाजी का दौर शुरू हो गया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में राजनीति मैं गर्मा गर्मी बढ़ गई है. शरद पवार ने देवेंद्र फडणवीस पर वार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले की प्राचीर से दिए गए भाषण का भी जिक्र किया है वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. चलिए आपको भी बताते हैं कि दोनों के बीच क्या बयानबाजी हुई.

क्या बोले एनसीपी के शरद पवार?

शरद पवार ने गुरुवार यानी 17 अगस्त को पीएम मोदी के भाषण को लेकर उन पर तंज करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नक्शे कदम पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में कहा कि मैं फिर आऊंगा. उन्होंने आगे कहा कि जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा वैसे ही देवेंद्र फडणवीस ने भी यही बात कही थी लेकिन वह मुख्यमंत्री के रूप में नहीं लौटते बल्कि एक निचले पथ पर वापस आ गए. अब कोई सोच सकता है कि मोदी किस पद पर लौटेंगे.

देवेंद्र फडणवीस ने किया पलटवार

शरद पवार को जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं दावा करता हूं कि अगले साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश को संबोधित करेंगे क्योंकि पूरा देश उनके साथ है और वह देश के नागरिकों के लिए प्रथम प्रयास कर रहे हैं. अपनी बात रखते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पिछली बार मैंने कहा था मैं वापस आऊंगा और मैं अभी भी देख सकता हूं कि इस बात का डर कई लोगों में बरकरार है.

Tags

Share this story