-->

बुआ से लड़कर प्रेमी से मिलने पाकिस्तान भागी नाबालिक, एयरपोर्ट पर पकड़ी गई
 

राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर की रहने वाली 17 साल की नाबालिक अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान जाने के लिए बिना किसी दस्तावेज के जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच गई। 
 
बुआ से लड़कर प्रेमी से मिलने पाकिस्तान भागी नाबालिक, एयरपोर्ट पर पकड़ी गई
बुआ से लड़कर प्रेमी से मिलने पाकिस्तान भागी नाबालिक, एयरपोर्ट पर पकड़ी गई

love Story:  आजकल पाकिस्तान की सीमा हैदर के भारत आने और भारत के अंजू के पाकिस्तान जाने की चर्चा तो देश में जोरों शोरों से चल ही रही है। लेकिन इसी बीच अब एक और ऐसा मामला सामने आया है जहां राजस्थान से एक और लड़की अपने प्रेमी से मिलने के लिए घर से भाग गई थी, हां राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर की रहने वाली 17 साल की नाबालिक अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान जाने के लिए बिना किसी दस्तावेज के जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच गई। एयरपोर्ट पर सुरक्षा जवानों ने नाबालिक को हिरासत में लेकर उसे जयपुर एयरपोर्ट पुलिस थाने को सौंप दिया इतना ही नहीं पुलिस पूछताछ में खुलासा यह भी हुआ कि लड़की लाहौर में अपने प्रेमी से मिलने जा रही थी। 

ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि पूरा मामला यह है कि लड़की ने पुलिस को पहले बताया कि वह लाहौर के पास इस्लामाबाद की रहने वाली है, इसके बाद महिला केंद्र से भी महिलाओं को बुलाकर लड़की से पूछताछ की गई। पूछताछ में यह सामने आया कि लड़की सीकर के श्रीमाधोपुर की रहने वाली है और पूछताछ में उसने यह भी खुलासा किया कि लड़की के इंस्टाग्राम पर लोहार के एक युवक से दोस्ती हुई थी, असलम लाहौरी नाम के युवक से उसकी दोस्ती को लगभग 1 साल हो चुका है लड़की ने बताया कि मेरी स्कूल की दूसरी लड़कियों से भी उस लड़के की दोस्ती है पाकिस्तान के युवक ने ही लड़की का ब्रेनवाश किया, और एयरपोर्ट पर जाकर उसे बोलना सिखाया था लड़की का मोबाइल पीस कर लिया गया है लड़की की मोबाइल को भी चेक किया गया।

इसके साथ ही वही इस पूरे मामले में लड़की के घरवालों को सूचना भी दे दी गई है। वह लोग भी लड़की के डॉक्यूमेंट लेकर जयपुर आने वाले हैं उन्हें यह भी पता नहीं था कि उनकी लड़की किसी लड़के से मिलने के लिए पाकिस्तान जा रही थी, लड़की पढ़ाई में बेहद ज्यादा होशियार बताई जा रही है और उसने हाल ही में 12वीं क्लास पास की है। जानकारी में यह भी सामने आया कि लड़की के पिता फौज में है हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, 1 साल पहले यह लड़की कैसे पाकिस्तान युवक के संपर्क में आई और युवक के संपर्क में और कौन-कौन लड़कियां थी इसे लेकर पुलिस छानबीन में लगी हुई है।

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss