मिशन MP के लिए रणनीति, BJP चीफ जेपी नड्डा के घर पर अमित शाह-शिवराज चौहान ने की बैठक

MP Assembly Election 2023:जेपी नड्डा के आवास पर आयोजित बैठक पार्टी द्वारा 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Chunav) के लिए 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी करने के कुछ दिनों बाद आयोजित हुई है।
 
MP Assembly Election 2023

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के घर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने सोमवार को अहम बैठक की। यह बैठक मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) की रणनीति और तैयारियों को लेकर रखी गई थी। जोकि करीब तीन घंटे से ज्यादा देर तक चली। बता दें कि जेपी नड्डा के आवास पर आयोजित बैठक पार्टी द्वारा 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Chunav) के लिए 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी करने के कुछ दिनों बाद आयोजित हुई है।


उम्मीदवारों के नामों पर की चर्चा

पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह व्यस्त होने के ​कारण विगत 15 दिनों से मध्यप्रदेश नहीं जा पाए थे, इसलिए मध्यप्रदेश कोर ग्रुप की स्ट्रेजी बैठक दिल्ली में बुलाई गई। जिसमें आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारियों और रणनीति के अलावा अन्य संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा की गई। सूत्र के मुताबिक, 13 सितंबर को होने वाली बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा से पहले की प्रारंभिक चर्चा भी हो सकती है। वह बैठक जल्दी की जाएगी।

शिवराज सिंह चौहान भी शामिल 

सोमवार को हुई इस बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल रहे। उनके अलावा भाजपा राज्य इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्य संगठन महासचिव हितानंद शर्मा और मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और अश्विनी वैष्णव भी उपस्थित रहे। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, पार्टी की मध्य प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर और कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए। एमपी में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

विधानसभा चुनावों की घोषणा

गौरतलब है कि अक्टूबर की शुरुआत तक चुनाव आयोग पांच चुनावी राज्यों का दौरा पूरा कर लेगा, जिसके बाद इन राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की जा सकती है। आयोग में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडे और अरुण गोयल शामिल हैं। दौरा पूरा हो जाने के बाद चुनाव आयोग इन पांचों राज्यों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। बता दें कि यह पांच राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम हैं। जहां अक्टूबर-नवंबर तक चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है।

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss