Parliament Session: पुरानी संसद का क्या होगा नाम, पीएम मोदी ने दिया सुझाव

Parliament Special Session: आज यानी 19 सितंबर को संसद नई इमारत में शिफ्ट हो रही है। इस मौके पर पीएम मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा अध्यक्ष के सामने बड़ा प्रस्ताव रखा है। 
 
 
Parliament Special Session

पांच दिवसीय संसद सत्र का आज मंगलवार को दूसरा दिन है। आज से संसद की कार्यवाही नए संसद भवन (Parliament New Building) में आयोजित हो रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) संविधान की प्रति लेकर नए भवन में प्रवेश किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम ने कहा कि गणेश चतुर्थी के दिन हम नए भवन में बैठ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पुरानी संसद को लेकर अपना सुझाव साझा किया। पीएम ने लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ से निवेदन करते हुए कहा कि वह विचार करके फैसला करें कि पुराने संसद भवन को 'संविधान सदन' के रूप में जाना जाए।


यह भवन हमें प्रेरणा देता रहे : पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि पुराने संसद भवन को 'संविधान सदन' के रूप में जानना नई पीढ़ी के लिए एक तोहफा होगा। उन्होंने कहा कि मैं दोनों ही सदन अध्यक्षों से प्रार्थना कर रहा हूं, आशा है कि आप दोनों उस विचार पर मंथन करके निर्णय जरूर करिए। मेरा सुझाव है कि जब हम नए सदन में जा रहे हैं, तब इसकी गरिमा कभी भी कम नहीं होनी चाहिए। यह भवन हमें प्रेरणा देता रहे और संविधान को आकार देने वाले महापुरुषों की याद दिलाता रहे। इससे उन लोगों को नमन होगा जो यहां बैठा करते हैं। यह भावी पीढ़ी को एक तोहफा होगा। 


पीएम मोदी ने श्रमिकों को दिया धन्यवाद

लोकसभा में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि नए संसद भवन की भव्यता हमारी आधुनिक उपलब्धि को प्रदर्शित करती है। हमारे कामगारों ने कोरोना काल में भी काम किया है। ऐसे समय में भी उन्होंन बहुत बड़े सपने को पूरा किया है। इसलिए हम सब हमारे मजदूरों, इंजीनियर्स का ह्रदय से धन्यवाद करें। इसमें 30 हजार से ज्यादा लोगों ने परिश्रम किया है। मैं उनका नमन तो करता हूं। पीएम ने कहा कि इस सदन में एक डिजिटल बुक रखी गई है, जिसमें उन सभी श्रमिकों का पूरा परिचय लिखा गया है जिन्होंने इस सदन के निर्माण में अपना योगदान दिया है। 

मनमोहन सिंह करेंगे सदन को संबोधित

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी केंद्रीय कक्ष में समारोह में स्वागत भाषण देंगे और इस अवसर पर वरिष्ठ सांसद भी संबोधित करेंगे। इस दौरान भाजपा सांसद मेनका गांधी पहली वक्ता बनेंगी। मेनका गांधी के बाद समारोह को संबोधित करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से संपर्क किया गया है। हालांकि कुछ सूत्रों का कहना है कि मनमोहन सिंह की तबियत कुछ ठीक नहीं है, इसलिए हो सकता है कि वह उपस्थित न हों। 

नई आशा और विश्वास के साथ प्रवेश

बता दें कि संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही मंगलवार को नए भवन में दोपहर 1:15 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही 2:15 बजे से शुरू होगी। बीते दिनों ही पीएम मोदी ने कहा था कि सांसद मंगलवार को गणेश चतुर्थी के शुभ दिन नई आशा और विश्वास के साथ नए भवन में प्रवेश करेंगे। यह विशेष सत्र छोटा भले है, लेकिन ऐतिहासिक फैसलों वाला है। मैं सांसदों से पुरानी कमियों को दूर करते हुए नए उत्साह के साथ शामिल होने का आह्वान करता हूं।

Tags

Share this story